Wednesday, January 28, 2026

ट्वीटर ब्लूटिक के लिए अब देने होंगे $8 डालर प्रतिमाह,ट्वीटर के मालिक एलॉन मस्क का ऐलान

हाल ही में ट्वीटर को खरीदने वाले एलॉन मस्क ने ट्वीटर पर ही एलान किया है कि अब ट्वीटर पर जो लोग ब्लूटिक के साथ रहना चाहते हैं उन्हें कंपनी को 8 डालर प्रति माह यानी भारतीय मुद्रा में करीब 656 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे . जो लोग ये भुगतान नही करेंगे उनके ब्लूटिक हटा दिये जायेंगे.

समाचार एजेंसी रायटर के एलॉन मस्क के ऐलान के बाद एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा है कि 80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो भुगतान नहीं करेंगे,जबकि 10% ने कहा कि वे प्रति माह $ 5 का भुगतान करने को तैयार हैं.

अभी तक ये माइक्रो मेसेजिंग साइट मुफ्त था और दुनिया भर के लोगों के लिए ब्लू टिक यूजर को एक सत्यापित पहचान देता रहा है. ब्लूटिक विश्वसनीयता की निशानी के तौर पर देखा जाता है.

हलांकि एलॉन मस्क ने अभी ये साफ नहीं किया है कि भविष्य में किसी को ब्लूटिक कैसे मिलेगा. अगर पैसों से अकाउंट वैरिफायड होगा तो कोई भी भुगतान करके अपना अकाउंट वेरिफाय करा सकता है.इसके साथ ही यूजर की विश्वसनीयता खतरे मे पड़ सकती है.

हलांकि एल़ॉन मस्क ने कहा है कि यूजर के अकाउंट के सत्यापन के लिए अलग से कुछ रिमार्क रखे जायेंगे, जैसे राजनीतिज्ञों के लिए अलग से दूसरा फ्लैग लगा होगा.

मस्क ने 8 डॉलर फीस का एलान  करते हुए कहा है कि इसके जरिये कंपनी को कुछ आमदनी हो सकेगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी के काम को आगे बढ़ाने में किया जायेगा

Latest news

Related news