कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में थी. सुबह राहुल सिकंदरबाद में थे तो शाम होते-होते हैदराबाद के पुराने शहर में चारमीनार पर.
LIVE: Shri @RahulGandhi along with padyatris resumes evening leg of #BharatJodoYatra from Charminar, Hyderabad. https://t.co/dDyrCMjcaF
— Congress (@INCIndia) November 1, 2022
रोहित वेमुला की मां भी राहुल की यात्रा में शामिल हुई
हैदराबाद में राहुल की यात्रा को लोगों का बहुत प्यार भी मिली. यात्रा के साथ चलते राहुल गांधी से मिलने पहुंचे बच्चे भी नज़र आए और रोहित वेमुला की मां ने भी. राहुल गांधी से मिलकर वह काफी भावुक नज़र आई.

हैदराबाद में राहुल गांधी ने रैली की
मंगलवार को शाम राहुल गांधी ने हैदराबाद में रैली की. इस रैली में कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. राहुल और खड़गे जब मंच पर साथ-साथ आए तो पहले दोनों ने एक दूसरे को गाले लगाया.

बीजेपी और TRS एक साथ काम करते हैं-राहुल गांधी
हैदराबाद की रैली में फिर एक बार राहुल गांधी ने रोजगार की बात की. कांग्रेस सांसद ने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के साथ-साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को भी लपेट लिया. राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी हर भाषण में 2 करोड़ रोजगार देने की बात करते थे लेकिन आज कल नहीं करते. आपके मुख्यमंत्री भी इसके बारे में नहीं बोलते. वह यह नहीं बताते की उन्होंने रोजगार देने वाले सिस्टम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है. देश को रोजगार छोटे व्यापारी, किसान आदि लोग लोग देते हैं. मोदी जी ने नोटबंदी, गलत GST लागू करके और कोविड के समय इन लोगों को मदद न करके इन सब के व्यापार को खत्म कर दिया.”
राहुल गांधी ने बीजेपी और टीआरएस पर एक साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, “बीजेपी और TRS एक साथ काम करते हैं. आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है. वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं.”
राहुल के साथ हर हाल में चलना सीखो- मल्लिकार्जुन खड़गे
इस मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जनता को संबोधित किया उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से हर हाल में राहुल गांधी के साथ चलना सीखने को कहा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम मिल-जुलकर आगे कदम बढ़ाएंगे. वक़्त को बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में राहुल जी के साथ चलना सीखो. मोदी जी छोटी उड़ान पर गुरूर करते हैं लेकिन परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.

