Pushpa 2 Trailer Launch : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है और आपका ये चहेता सुपर स्टार जल्द ही आपके सामने अपनी धांसू फिल्म पुष्पा -2 द रुल (Pushapa 2 The Rule) लेकर आने वाला है
The mammoth crowd for the trailer launch of Icon Star Allu Arjun’s upcoming movie #Pushpa2TheRule , in Patna , Bihar.#Pushpa2TheRuleTrailer #AlluArjun𓃵 #RashmikaMandanna #Patna #Pushpa2TheRuleTrailerLaunchEvent pic.twitter.com/AMEKlIcBrw
— Surya Reddy (@jsuryareddy) November 17, 2024
Pushpa 2 Trailer Launch : गांधी मैदान मे जुटे लाखों लोग
रविवार को अल्लू अर्जुन ने खास अंदाज में इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया . खास इसलिए क्योंकि आमतौर पर स्टार्स अपनी नई फिल्म के ट्रेलर लांचिंग के लिए मुंबई दिल्ली या दुबई को चुनते हैं लेकिन अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा-2 के ट्रेलर लांच के लिए पटना शहर को चुना. रविवार को लाखों की संख्या में आये लोगों के बीच अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा-2- द रुल’ का ट्रेलर लांच किया.
पटना के गांधी मैदान में रविवार की शाम लोगों का हूजूम उमड़ आया क्योंकि इससे पहले कभी बिहार में इतने बड़े पैमाने पर किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ था.अल्लू अर्जुन अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट से ही उनका भव्य स्वागत शुरु हुआ जो गांधी मैदान तक जारी रहा. लोगों के हूजूम को देखकर अल्लू अर्जुन और रश्मिक मंदाना गद गद नजर आये. अल्लू अर्जुन ने अपना सबसे फेमस डॉयलाग्स सुनाकर पटना के लोगों को इमप्रेस किया. लोगों को इम्प्रेस करने में रश्मिक मंदाना भी भी पीछे नहीं रही.उन्होने भोजपुरी में लोगों से पूछा कैसे है आप.
Pushpa 2 The Rule Trailer: पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान भोजपुरी में बोली अभिनेत्री Rashmika Mandanna- ‘का हाल बा पटना.. ठीक बा नू..’#Bihar #BiharNews #Pushpa2TheRuleTrailer #Pushpa2TheRule #RashmikaMandanna #AlluArjun @iamRashmika @alluarjun pic.twitter.com/4HXq36Mkjv
— News18 Bihar (@News18Bihar) November 17, 2024
इस फेमस फिल्म स्टार के स्वागत क लिए मानो पूरा शहर ही गांधी मैदान में उतर आया था.. लोग टावर तक पर चढे नजर आये. अल्लू अर्जुन ने लाखों की भीड़ के बीच अपनी फिल्म ‘पुष्पा-2 द रुल’ का ट्रेलर लॉंच अनाउंस किया.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए गांधी मैदान हाउस फुल हो गया।
सोचिए एक फ़िल्म के ट्रेलर लांच (Pushpa 2) में भीड़ इतनी आ गयी की गांधी मैदान कम पर गया। अब बिहार में रुचि ले रहे है दक्षिण के कलाकार ❤️@alluarjun @iamRashmika #Pushpa2TheRuleTraler pic.twitter.com/CRaYQZi17D
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 17, 2024
बात करें पुष्पा टू के ट्रेलर की तो कहानी एज युजवल धमारकेदार लग रही है . 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में कहानी को पुष्पा के पहले पार्टा से जोड़ा गया है .ट्रेलर में पुष्पा कह रहा है पुष्पा को फ्लावर समझा है क्या, पुष्पा फ्लावर र नहीं फायर है.वो भी वाइल्ड फायर….
फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार पहले से भी अधिक पावरफुल नजर आ रहा है. पूरी कहानी अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा पर ही आधारित नजर आ रही है जिसमें अब पुष्पा खुद को इंटरनेशनल कह रहा है.ट्रेलर से ही अंदाजा लग रहा है कि इस बार मेकर्स ने फिल्म पर जमकर खर्च किया है. फिल्म बड़े लोकेशन्स पर भव्य तरीके से शूट हुई है.पूरी फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है. एक्शन, डांस , बड़े लोकेशनेस भरपूर ये मसाला फिल्म थियेटरों में दर्शकों के बीच सिटीमार परफॉर्मेश के लिए एक दम परफेक्ट नजर आ रही है. गाने और म्यूजिक पिछली फिल्म की तरह ही काफी कैची लग रहे हैं. फिल्म मे कई जबर्दस्त डायलॉग्स हैं जो पिछली फिल्म की तरह फेमस होने वाले हैं. जैसे पुष्पा 1 में ये डायलॉग लोगों की जुबान पर था… जैसे पिछली फिल्म में पुष्पा का डायलॉग – फ्लावर समझा है क्या . इस बार कई डायलॉग्स हो तो फेसन हो सकते हैं जैसे एक डायलॉग तो ट्रेलर लांच के साथ ही फेसन हो गया है – इस बार पुष्पा कह रहा है वो फायर नहीं वाइल्ड फायर है. वहीं एक और डायलॉग है – पुष्पा सिर्फ नाम नहीं है, पुष्पा का मलतब है ब्रैंड. डॉयलॉग्स लिखने में काफी मेहनत की गई है, जो लोगो की जुबान पर चढने वाला है. कुल मिलकर ट्रेलर काफी मजेदार औऱ स्पीड से भरपूर है . फिल्म अगले महीने फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है.