Thursday, November 21, 2024

क्या उत्तर प्रदेश में ऐसे बंट रहे हैं सरकारी पद ? धर्माचार्य के वीडियो के बाद लोग पूछ रहे हैं सवाल

Kanpur Rambhadracharya : उत्तर प्रदेश के युवा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS)  की परीक्षा पास करने के लिए एडी-चोटी का जोड़ लगाते हैं, कहीं कोई कमी ना रह जाये इसके लिए दिन रात मेहमत करते हैं और एक अदद सममानजनक नौकर पाने के लिए  सड़कों पर उतर कर  सरकार से दो दो हाथ करने में भी गुरेज नहीं करते हैं. लेकिन इस बीच कानपुर से आये  एक वीडियो ने  सत्ता में चल रहे गोरख धंधे की पोल खोल कर रख दी है.

Kanpur Rambhadracharya ने लाइव पूछा विधानसभा अध्यक्ष से सवाल 

कार्यक्रम था आचार्य रामभद्राचार्य के कथावाचन का . आचार्य रामभद्राचार्य जी की भागवत कथा चल रही थी, इस बीच श्रोताओं में विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद थे. रामभद्राचार्य ने कथा के बीच में ही सतीश महाना जी से लाइव कैमरे पर एक ऐसा सवाल पूछ दिया जिससे सब सकते में आ गये. खास कर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महना बिना कुछ बोले सिर हिलाते नजर आये.  रामभद्राचार्य ने सतीश महाना से गुरु दक्षिणा में अपने चेले को उत्तर प्रदेश सरकार में  RO या “समीक्षा अधिकारी” बनाने के बारे में कहा .रामभद्राचार्य ने कहा कि एक पोस्ट जो मैंने पहले आपसे माँगी थी, उसकी याद दिलवा दिया.

धर्माचार्य के इस बयान के बाद छात्र सवाल पूछ रहे है कि क्या अब भी किसी को ये डाउट है कि इन परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया क्यों की जा रही थी ? छात्र यहां दिन रात पढ़ते रहें लेकिन सरकारी पद तो गुरु दक्षिणा में बांट जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

KANPUR RAMBHADRACHARYA
KANPUR RAMBHADRACHARYA
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news