Monday, December 23, 2024

EC inspected Amit Shah’s chopper: ‘भाजपा निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करती है’-अमित शाह, उद्धव ठाकरे की चुनौती के बाद हुई कार्रावई

EC inspected Amit Shah’s chopper: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की. बुधवार को सीएम शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग भी चेक किए गए थे. यह कार्रवाई शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के चुनाव आयोग से सवाल पूछे जाने के बाद की गई, जब अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की थी.

भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है-शाह

अमित शाह ने एक एक्स पर लिखी पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए कहा, ” आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है. ”
शाह ने कहा, ” एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए. ”

उद्धव ठाकरे ने ईसी को दी थी सीएम शिंदे का बैग चेक करने की चुनौती

दरअसल, अमित शाह का यह खुलासा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा उनके बैग की तलाशी पर गुस्सा जाहिर करने के बाद उठे विवाद के बीच हुआ है.
ठाकरे ने एक रैली में बताया था कि पिछले दो दिनों में लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी यही कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने भी घटना की निंदा की और इसे “गंदी राजनीति” बताया. सुप्रिया सुले ने कहा कि ठाकरे के बैग की दो बार जांच की गई, जबकि सत्ता में बैठे नेताओं के बैग की इस तरह से जांच नहीं की जाती.

EC inspected Amit Shah’s chopper: बुधवार को सीएम , डिप्टी सीएम और अजित पवार के बैग हुए थे चेक

उद्धव ठाकरे की चुनौती के बाद बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की पालघर में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरने के बाद शिंदे के बैग की जांच की गई.
इसके साथ ही बुधवार को ही बारामती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच की. महाराष्ट्र भाजपा इसका एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें अधिकारी देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच करते दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें-Delhi Air pollution: दिल्ली की सीएम आतिशी ने सरकारी दफ्तरों के लिए नए समय की घोषणा की, जानिए और क्या-क्या बदला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news