Thursday, January 22, 2026

Jharkhand poll: अमित शाह ने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों की पहचान के लिए भाजपा समिति बनाएगी

Jharkhand poll: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को वादा किया कि अगर भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह राज्य से “घुसपैठियों” की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक पैनल बनाएगी.

आदिवासी महिलाओं से शादी जमीन हड़पने की जा रही है-अमित शाह

सरायकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी महिलाओं से विवाह करने के बाद “घुसपैठियों” को जमीन हस्तांतरित होने से रोकने के लिए एक कानून बनाएगी.

उन्होंने भाजपा के इस आरोप को दोहराया कि “घुसपैठिए” जमीन हड़पने के लिए आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं.  उन्होंने कहा कि हड़पी गई जमीन झारखंड की आदिवासी आबादी को वापस दी जाएगी.

घुसपैठियों से जमीन वापस लेने बनाएंगे कानून-अमित शाह

उन्होंने कहा, “झारखंड में आदिवासी आबादी घट रही है. घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं. अगर घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं तो हम उन्हें जमीन हस्तांतरित करने से रोकने के लिए कानून लाएंगे. हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लिया जा सके.”

झामुमो के नेताओं को जेल भेजने का किया वादा

अमित शाह ने कहा कि चंपई सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उन्होंने घुसपैठ का मुद्दा उठाया था.

हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद इस साल की शुरुआत में झामुमो के पूर्व नेता चंपई सोरेन ने पद छोड़ दिया था. बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए. अमित शाह ने कहा कि “झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विनाशकारी नेताओं” को जेल भेजा जाएगा.

Jharkhand poll: यूपी के सीएम भी झारखंड़ में कर रहे है प्रचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर राज्य पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए ‘धर्मशाला’ में गठबंधन का आरोप लगाया.

गढ़वा के भवनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया, ‘‘झारखंड को रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए ‘धर्मशाला’ में बदल दिया गया है, जिन्हें अराजकता फैलाने की खुली छूट दी गई है.’’

बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य की प्राकृतिक संपदा को लूटा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही “एकमात्र पार्टी है जो देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सकती है.”

पलामू जिले के हुसैनाबाद में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “हुसैनाबाद का नाम बदलकर ‘राम नगर’ कर दिया जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, “झारखंड की बेटियां ‘लव जिहाद’ के कारण खतरे में हैं और केवल भाजपा ही इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकती है.”

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होंगा – 13 और 20 नवंबर को. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-SC on cracker ban: प्रदूषण मुक्त वातावरण को बताया मौलिक अधिकार,कहा-‘कोई भी धर्म प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधि को प्रोत्साहित नहीं करता’

Latest news

Related news