Pakistan blast: बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट में 20 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

0
171
Quetta Blast
Quetta Blast

Pakistan blast: शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. पाकिस्तान के डॉन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के समय क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर पेशावर रवाना होने के लिए तैयार एक ट्रेन खड़ी थी.

क्वेटा पुलिस को आत्मघाती विस्फोट की आशंका

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने कहा कि यह घटना “एक आत्मघाती विस्फोट प्रतीत होती है” लेकिन निश्चित रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Pakistan blast: क्वेटा और आस-पास के अस्पतालों में ‘आपातकाल’ लागू

पत्रकारों से बात करते हुए, एसएसपी बलूच ने कहा कि घटनास्थल पर “लगभग 100 लोग” मौजूद थे.
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
शाहिद रिंद ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है, क्योंकि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहा है, और घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी अधिकारी ने कहा कि वहां के अस्पतालों में ‘आपातकाल’ लागू कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि “घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.”

बलूचिस्तान अलगाववादी उग्रवादियों का गढ़ है

पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत, संसाधन संपन्न बलूचिस्तान अलगाववादी उग्रवादियों का घर है.
उग्रवादियों ने अतीत में विदेशी वित्तपोषण वाली ऊर्जा परियोजनाओं को निशाना बनाया है – सबसे खास तौर पर चीन से – बाहरी लोगों पर इस क्षेत्र का शोषण करने और निवासियों को लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया है.
उग्रवादी समूहों में से एक – बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) – अक्सर सुरक्षा बलों या अन्य प्रांतों के पाकिस्तानियों, खास तौर पर पंजाबियों के खिलाफ घातक हमलों का दावा करता है.
अगस्त में, बीएलए ने दर्जनों हमलावरों द्वारा समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम 39 लोग मारे गए, जो इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी मौतों में से एक है.

ये भी पढ़ें-जस्टिन ट्रूडो नही होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, अमेरिकी अरबपति इलॉन मस्क ने की भविष्यवाणी