Sharda Sinha funeral : 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा बोल गई सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा का आज पटना के गुलाबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार को सुबह साढे दस बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया .उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. इस समगीन मौके पर पटना के घाट पर त्योहार होने के बावजूद सैंकड़ों लोग उन्हें अंतिम प्रणाम करने पहुंचे.
VIDEO | Final rites of late singer Sharda Sinha being performed with full state honours at Gulbi Ghat in Patna.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/xlNVrF536c
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2024
बिहार की गौरव रही शारदा सिन्हा को अंतिम प्रणाम करने पूर्व सासंद राम कृपाल यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी पहुंचे.
Patna, Bihar: Mortal remains of renowned folk singer Sharda Sinha being taken for her last rites to Gulbi Ghat. Her last rites will be performed with full state honours. pic.twitter.com/ndLFIM0634
— IANS (@ians_india) November 7, 2024
Sharda Sinha funeral: 5 नवंबर के दिल्ली में हुआ था निधन
शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार 5 नवंबर को दिल्ल के एम्स अस्पताल में हो गया था. एम्स मे पिछले कई दिनो से उनका इलाज चल रहा था, इस बीच तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. मंगलवरा रात करीब 9.30 बजे उन्होने दम तोड़ दिया.
अगले दिन उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया.बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने उन्हें एयरपोर्ट पहुंच कर श्रद्धांजलि दी थी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में उनके राजेंद्र नगर आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और पूरे राजकी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा भी की.
जहां पति का अंतिम संस्कार हआ था, वहीं हुआ अंतिम संस्कार
शारदा सिन्हा के बेट अंशुमन सिन्हा ने बताया कि उनकी मां की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार भी उसी जगह पर किया जाये, जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ था. इस लिए शारदा सिन्हा की इच्छा के मुताबिक ही पटना के गुलाबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया