INDIA block election manifesto: मंगलवार को इंडिया गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. गठबंधन के घोषणा पत्र में 7 वादे किए गए. इसमें मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि, 450 रुपए में गैस सिलेंडर और हर व्यक्ति को 7 किलो राशन के साथ ही सरना धर्म कोड लागू करने जैसे वादे किए गए हैं.
चुनाव घोषणा पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रांची में हुए एक कार्यक्रम में जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही राजद, माले के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
INDIA block election manifesto: झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी
1-गारंटी खाद्य सुरक्षा की – 450 रुपए में गैस सिलेंडर और हर व्यक्ति को 7 किलो राशन
2-गारंटी 1932 आधारित खतियान की- 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति लाई जाएगी और सरना धर्म कोड लागू होगा.
3-गारंटी मैया सम्मान की – महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि
4-गारंटी सामाजिक न्याय की – ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण
5-गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की – 10 लाख नौकरी और 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
6-गारंटी शिक्षा की – सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी होगी
7-गारंटी किसान कल्याण की – धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी और अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक बढ़ोतरी की जाएगी.
भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा-खड़गे
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आज INDIA गठबंधन ने मिलकर आपके सामने 7 गारंटी रखी है, जो जनता के लिए है. हमने अपनी गारंटियों को पहले भी पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे. कल पीएम मोदी यहां आए थे, उन्होंने अपने भाषण में मेरा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी का कोई भरोसा नहीं है. लेकिन जनता जानती है- कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है. भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा. वे कभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं.”
हमने जनता से जो वादे किए, वो पूरे करके दिखाए-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा,“हम जुमलेबाजी नहीं करते. जब UPA सरकार थी, तब मनरेगा योजना लाए. मनरेगा में देश के करोड़ों लोगों को रोजगार मिला. हम फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट लेकर आए. भूमि अधिग्रहण का कानून लाए और शिक्षा का अधिकार दिया. देश में नेशनल हेल्थ मिशन लागू किया. यानी… हमने जनता से जो वादे किए, वो पूरे करके दिखाए.
ये भी पढ़ें-UP Madrasa Act: ‘मदरसों ने आईएएस, आईपीएस अधिकारी दिया ‘, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मुस्लिम संगठन