Thursday, November 7, 2024

बिहार में लोक आस्था के महापर्व की तैयारियां पूरी, सीएम नीतीश ने पटना में छठ घाटों का किया निरीक्षण

 Chhath Puja Preparation : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ-2024 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना में जेपी सेतु घाट/दीघा गंगा घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, छठ व्रतियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

CM Nitish Kumar at Digha Chhath Ghat
CM Nitish Kumar at Digha Chhath Ghat

 Chhath Puja Preparation को लेकर सीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश 

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कल यानी 5 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरूआत हो रही है. प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुश्तैद रहे. छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें. छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न हो.

CM NITISH KUMAR AT PATNA CHHATH GHAT
CM NITISH KUMAR AT PATNA CHHATH GHAT

सीएम ने ट्रैफिक दुरुस्त रखने के भी दिये निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिये आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाये रखें. छठ घाट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जे०पी० सेतु घाट/दीघा गंगा घाट पर आयोजित ‘गंगा उत्सव’ का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया.

CM Nitish Kumar At Ganga Utsav Ghat
CM Nitish Kumar At Ganga Utsav Ghat

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री नितिन नवीन, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेश परासर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news