Almoda bus accident : अल्मोड़ा (उत्तराखंड ) में हुए Almoda bus accident को लेकर सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मामले के जांच के आदेश दिये हैं. सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संबंधित परिवहन विभाग के अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिये हैं. साथ ही घटना का मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं. घटना की जांच कुमाऊं मंडल के मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है. आपको बता दे कि अलेमोजा बस हादसे में अब तक 36 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.
Almoda bus accident : कब और कैसे हुआ ये हादसा
दरअसल असल सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. अब तक की जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में 45 यात्री सवार थे. बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई. पूरा इलाका लोगों की चीखों सो भर गया. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरु हुआ.इलाके के बड़े अधिकारी भी एक्सीडेंट साइट पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रहे. नैनीताल से भी पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
36 लोगों की मौत, 3 का एम्स में चल रहा है इलाज
घटना के बाद बाहर निकाले गये लोगों में से 36 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, तीन लोगों को गंभीर हालत में एम्स भेजा गया है.जिन लोगों की थोड़ी कम चोट लगी है उनका इलाज रामनगर के ही सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों को 4 लाख और घायलों को एक लाख का मुआवजा घोषित
घटना के बाद कुमायू मंडल के मंडलायुक्त दीपक कुमार के मुताबिक 36 लोगो की मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के 4 -4 लाक ऱुपये मुआवजा देने की ऐलान किया है वहीं घायलो को 1 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की गई है. घटना स्थल पर राहत और बचाल का काम जारी है. प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक घटना स्थल पर एम्स के डॉक्टर्स की टीम रामनगर आएगी. घटना स्थाल पर SDRF, SDM और प्रशासनिक अमले के लोग मौजूद हैं.