Bhai Virendra controversial statement : बिहार में हिंदु स्वाभिमान यात्रा कर रहे भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को लेकर राजद के नेता भाई वीरेंद्र ने एक विवादित टिप्पणी की है. भाई वीरेंद्र ने रविवार को दरभंगा के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तुलना विलुप्त होती प्रजाति गिद्धराज से कर दी. उन्होंने कहा कि गिद्ध की जो प्रजाति विलुप्त हो रही है, उन्हीं की जगह पर गिद्धराज सिंह आए हैं. भाई वीरेंद्र ने हिंदु स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वो देख रहे हैं कि उन्हें कहीं लाश मिले, जिसको वो नोचे और खाएं.’ भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार की जनता सजग है, यहां पर कभी भी हिंदू औऱ मुसलमान के नाम पर दंगे नहीं हो सकते हैं.
Bhai Virendra- जब तक लालू -तेजस्वी हैं , दंगे नहीं होने देंगे
उन्होंने अपने पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए हुए कहा कि जब तक बिहार में ये दोनों हैं, तब तक बिहार में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं होने दिया जाएगा. उनकी (भाजपा) नफरत की दुकान को फूलने-फलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने लगे हाथों सीएम नीतीश कुमार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने राज्य सरकार से आग्रह किया है, क्योंकि मुख्यमंत्री तो समाजवादी पृष्ठभूमि से नेता रहे हैं और उनकी लडाई सांप्रदायिक शक्तियों से रही है. इसलिए ऐसे लोगों (गिरिराज सिंह) को नजरबंद करके जेल में डालना चाहिये. ये लोग देश में खासकर बिहार में नफरत की दुकान खोलना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने की जरुरत है.
महागठबंधन में फिर लौटेंगे नीतीश कुमार- भाई वीरेंद्र,राजद नेता
राजद नेता ने ये पूछे जाने पर कि गिरिराज सिंह के बयानों पर नीतीश कुमार कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं, इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि समय आने पर नीतीश कुमार का एक्शन देखिएगा.ये तो मैं नहीं कह सकता कि नीतीश कुमार कब महागठबंधन में कब वापस लौटेंगे, वो तो केवल शीर्ष नेतृत्व ही बता सकता है लेकिन अगर घर में कोई झगड़ा होता है, तब भी आदमी लौट कर घर ही वापस आता है.राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त है और ना ही कोई दुश्मन होता है. हर समय संभावनाएं खुली रहती है.