Sharda Sinha : बिहार में लोक आस्था के सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा की पहचान इस मौके पर बजने वाले गीतों से भी हैं. वर्षों से इस त्योहार पर एक खास आवाज लोगों को पछठ पूजा पर सुनाई देती है, आवाज है लोकगायिका शारदा सिन्हा की. अपने लोग गीतो से प्रसिद्ध हुई पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की अचानक तबियत खराब हो गई है और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से खाने पीने में परेशानी आ रही थी. शनिवार की सुबह अधिक तबियत बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
Sharda Sinha पति की मौत के बाद से रहती है परेशान
अपने लोग गीतों खास पहचान बनाने वाली शारदा सिन्हा 62 साल की हैं. हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर सिन्हा का ब्रेन हेम्रज के बाद निधन हो गया. अपने पति ब्रजकिशोर सिन्हा के निधन के बाद से वो बेहद परेशान रहती है. कई बार सोशल मीडिया पर भी वो अपने पति को याद करके लिखती रहती हैं..हाल ही में करवा चौथ पर उन्होंने अपने पति के लिए इस एक भावुक संदे लिखा था.
लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे….पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी । खास कर आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित … pic.twitter.com/fXaQlTzDic
— Sharda Sinha (@shardasinha) October 20, 2024
उन्होने करवा चौथ पर लिखा कि जब सब सुहागिनें अपने मांग में लाल सिंदूर पहन रही है तो उन्हें अपनी सूनी मांग अच्छी नहीं लग रही है. उन्होंने करवा चौथ पर अपने पति को याद करते हुए लिखा कि “लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे…. पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी . आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित …”
इस संदेश से अनुमान लगाया जा सकता है कि अपने पति के लिए उनकी पीड़ा कितनी बड़ी है. परिवार का कहना है कि ब्रज किशोर सिन्हा के निधन के बाद से वो टूट सी गई हैं.
बिहार सहित दुनियां भर में शारदा सिन्हा के फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं,ताकि वो जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएं और छठ के पवित्र मौके पर एक बार फिर से उनकी आवाज फिजाओं में गूंजे.
Sharda Sinha ‘s songs add to the beauty of divine festival , Chhath puja 🤌🏾❤️ pic.twitter.com/OZrh2RAEnp
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) April 12, 2024