Thursday, December 12, 2024

दिल्ली में एक साथ 85 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एअर इंडिया और आकासा एयरलाइन निशाने पर

Airline Bomb Threat : भारत में विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर से विमानों को उड़ाने की धमकी मिली,वो भी एक साथ 85 विमानों को उड़ाने की धमकी. इस बार जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उसमें एअर इंडिया के 20 विमान भी शामिल हैं.आज जिन विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है, उसमें  इंडिगो के 20 विमान, विस्तारा के 20 विमान और एअर आकासा की 25 उड़ानें शामिल हैं.

Airline Bomb Threat : पिछले एक सप्ताह में 170 से अधिक झूठी धमकी मिली 

इससे पहले पिछले सप्ताह में अलग–अलग एयरलाइन के करीब 170 विमानों को  बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक अलग-अलग 8 एफआईआर दर्ज की हैं.

जिन उड़ानों को धमकियां मिल रही हैं उनमें वो एयरलाइनें शामिल हैं, जिनकी ज्यादातर उड़ाने दिल्ली से होती हैं. जिन विमानों को उड़ाने की धमकियां मिल रही है, उनमे ज्यादातर घरेलू एयरलाइन की उड़ाने हैं.  दिल्ली पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है.

सबसे पहली धमकी एक 16 अक्टूबर को बेंगलुरु जाने वाली अकासा के विमान को लेकर दी गई. धमकी वाले मैसेज एक अधिकारी के वाट्शएप पर आया जिसे अधिकारियों ने खारिज कर दिया था. लेकिन  गंभीरता को देखते हुए फिर एगतियात के तौरपर  विमान को उड़ान भरने के बाद उतारा गया और जांच की गई तो धमकी झूठी पाई गई. विमान में उस समय 180 से ज्यादा लोग सवार थे.

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की कई टीमें इन धमकियों को लेकर जांच कर रही है और इसके सुराग का पता लगाने में लगी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में 170 से अधिक बम धमाके की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं, जो खतरनाक हैं.

फिलहाल इस मामले की जांच कर रही टीम सुराग का पता लागने में लगी है इस बीच सिविल एवियेशन विभाग अपराधियों को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी में है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news