Jharkahnd BJP 1st List : बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया गया है. भाजपा ने इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों को प्रथामिकता दी है, जिसके बारे में पार्टी के इंटरनल सर्वे में अच्छी रिपोर्ट है यानी इन उम्मीदवारों के जीतने की उम्मीद ज्यादा है.
Jharkahnd BJP 1st List में 8 महिलाओं को दिया टिकट
भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पार्टी के सभी प्रमुख उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है . इसमें सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट मिला है, वहीं कोडरमा से नीरा यादव को, गांडेय से मुनिया देवी को, सिंदरी से तारा देवी को, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता को , झरिया से रागिनी सिंह को , चाईबासा से गीता बलमुचू को और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट मिला है. ये तो थे महिला उम्मीदवारों के नाम जिनके जीतन की संभावना अच्छी है.
चंपई सोरेन को सरायकेला तो मरांडी के मिला धनवार
अन्य महत्वपूर्ण नामों में चंपई सोरेन को उनके परंपरागत सीट सरायकेला विधानसभा सीट मिली है, वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार सीट से मैदान में उतारा गया है. झारखंड के सबसे हॉट सीट में से एक साहिबगंज से भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक अनंत ओझा पर भरोसा जताया है और अनंत ओझा को ही राजमहल विधानसबा से उम्मीदवार बनाया गया है.
झारखंड में दो चरणो मे होगें मतदान
चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक झारखंड में दो चरणों में 81 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान होगा. 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
भाजपा ने किसे कहां से दिया टिकट
राजमहल से मौजूदा विधायक अनंत ओझा को. बोरियो विधानसभा सीट से हाल ही में भाजपा मे शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम तो टिकट मिला है. महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम, लिटिपाड़ा से बाबूधन मुर्मू , शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, , दुमका से सुनील सोरेन, नाला से माधव चंद्र महतो, जामा से सुरेश मुर्मू, , मधुपुर से गंगा नारायण सिंग, जारमुंडी से देवेंद्र कुंवर, सारठ से रणधीर कुमार को, देवघर से नारायण दास को, पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह को और गोड्डा से अमित कुमार मंडल को टिकट मिला है.
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/onqghIJeGV
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) October 19, 2024
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) October 19, 2024