Monday, January 13, 2025

बाबा सिद्दीकी ह’त्या मामले में अबतक लारेंस बिश्नोई से क्यों नहीं हो पा रही है पूछताछ,जानिये क्या है वजह ?

Salman Khan Security :  मुंबई में एमसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से उपजे हालात और खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा डबल कर दी है. यानी पहले से ही पुलिस की सुरक्षा में रह रहे सलमान खान अब चौबिसों घंटे पुलिस की निगरानी में रहेंगे.

Salman Khan Security : मुंबई पुलिस को नहीं मिल रही है लारेस बिश्नोई की कस्टडी ?

जेल में रहते हुए धमकी देने और सलमान खान से जुडे लोगों की ह’त्या के मामले में मुंबई पुलिस लारेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है लेकिन खबर है कि मुंबई पुलिस के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा है और इसकी वजह केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक आदेश हैं. खबरों के मुताबिक लारेंस बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय ने एक ऐसा आदेश दे रखा है जिसके मुताबिक अगले एक साल तक कोई भी जांच एजेंसी या पुलिस उसकी कस्टडी नहीं ले सकती है..गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक लारेंस बिश्नोई के जेल से बाहर आने पर कानून व्यवस्था के बिगड़ने का खतरा बताया गया है. ये खबर एनडीटीवी के हवाले आई है

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा सवाल  

यही सवाल वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी उठा रहे हैं. राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आखिरकार अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद भी मुंबई पुलिस को लारेंस बिश्नोई से पूछताछ की इजाजत क्यों नहीं मिली .आखिर कैसे एक गैंगस्टर जेल में रहते हुए चंडीगढ़ से वाया कनाडा होते हुए मुंबई में अपनी सल्तनत चला रहा है.

पुलिस जेल में ही करे लारेंस बिश्नोई से पूछताछ

मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या और धमकियों के संबंध में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अगर कोई एजेंसी चाहे तो लॉरेस बिश्नोई से जेल के भीतर ही पूछताछ कर सकती है, लेकिन उसे जेल से बाहर किसी दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता है. अब सवाल ये है कि एक इतने बड़े और शातिर अपराधी से पुलिस और एजेंसी पूछताछ क्यों नहीं कर सकती है. आखिरकार गुजरात के साबरमती जेल में बंद लारेंस बिश्नोई पर जो आरोप लग रहे हैं, उसके बारे में केवल वो खुद ही जवाब दे सकता है, ऐसे में पुलिस को कथित तौर पर संलिप्तता पाये जाने के बाद भी पूछताछ के लिए कस्टडी में ना लेने देना बड़े सवाल खड़े करता है . इस सवाल पर विपक्ष ने नेता सरकार को घेर रहे हैं. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री शिंदे को चुनौती दे डाली है कि अगर उनमें हिम्मत है तो उस व्यक्ति का एनकाउंटर कर के दिखाए जो बाबा सिद्दीकी की हत्या का सूत्रधार है, यानी लारेंस बिश्नोई

लारेंस बिश्नोई का पुराना वीडियो वायरल

इस बीच लारेंस बिश्नोई का वो बयान वायरल है जिसमें उसने जेल के भीतर रहते हुए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि अगर सलमान खान उनके देवता के मंदिर में आकर माफी मांग लेते हैं तो सारा मामला खत्म हो सकता है. लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा था कि यदि सलमान खान उनके समाज के मंदिर में माफ़ी मांग लें तो वह उन्हें माफ कर देगा . अब सोशल मीडिया पर लोग ये कह रहे है कि अगर बात इतनी सी है तो क्यों न सलमान खान माफ़ी मांग लेते हैं. लोगों का कहना है कि वैसे भी सलमान खान लारेंस बिश्नोई से नहीं बल्कि विश्नोई समाज से माफ़ी मांगेंगे. लोग सलमान खान को ये सलाह दे रहे हैं कि अगर सलमान खान की बिश्नोई समाज से माफ़ी की ही बात है तो ये उन्हें कर लेना चाहिए.
विश्नोई सभा ने भी एक बीच का रास्ता निकालते हुए सलमान खान के लिए एक पेशकश की है कि अगर सलमान खान उनके मंदिर में आकर माफी मांग लें, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा, और अगर उन्हें मंदिर आने में खतरा महसूस होता है, तो बिश्नोई सभा उनकी सुरक्षा की गारंटी लेगा. ऐसे में मौत के साये में जी रहा सलमान खान और उनका परिवार क्या कदम उठाता हैं, इस पर सभी की नजर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news