सलमान खान (Salman Khan) की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जूम कॉल पर बात करने की पेशकश की है. अमेरिका में रहने वाली सोमी ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस के नाम एक संदेश लिखा है, जो फिलहाल साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है.
सोमी का लॉरेंस को ‘सीधा संदेश’
सोमी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉरेंस की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक सीधा संदेश है: नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी ज़ूम कॉल कर रहे हैं, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं. कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसा हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद. फिर यकीन मानिए के ये आपके फ़ायदे की बातें हैं. अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आपका. शुक्रिया.”
सोमी ने Salman Khan के लिए बिश्नोई समुदाय से भी किया था अनुरोध
सोमी, जिनका 1999 में सलमान से ब्रेकअप हो गया था, मुंबई से अमेरिका चली गईं और तब से वहीं रह रही हैं. हालाँकि उन्होंने कहा है कि अभिनेता के साथ उनका रिश्ता खराब था, लेकिन उन्होंने कई बार उनका बचाव भी किया है. मई में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा, “अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप हद पार कर रहे हैं. मैं शिकार को एक खेल के रूप में समर्थन नहीं करती, लेकिन यह आयोजन इतने साल पहले हुआ था. 1998 में सलमान बहुत छोटे थे. मैं बिश्नोई जनजाति के मुखिया से अनुरोध करना चाहती हूँ कि वे इसे भूल जाएँ और आगे बढ़ें. अगर उन्होंने कोई गलती की है तो मैं उनकी ओर से माफ़ी माँगती हूँ और कृपया उन्हें माफ़ कर दें.”
उन्होंने कहा, “किसी की जान लेना स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह सलमान हो या कोई आम आदमी. अगर आपको न्याय चाहिए तो आपको अदालत जाना चाहिए. मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और वकीलों पर पूरा भरोसा है, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका को है. मैं बिश्नोई समुदाय से अपील करना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा. मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, उसे बदला नहीं जा सकता; जो बीत गया सो बीत गया.”
ये भी पढ़ें-भारत में अब नही कह सकेंगे ये ‘अंधा कानून’ , न्याय की देवी के आंख से पट्टी और हाथ से तलवार हटी