Wednesday, October 15, 2025

यूपी के सीतापुर में बालों से पकड़ कर मरीज़ को धकेलती नर्स का वीडियो वायरल

- Advertisement -

यूपी का सीतापुर का ज़िला अस्पताल चर्चा में है. सोशल मीडिया पर गुरुवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को स्वस्थकर्मी धक्का देते, डांटते और बालों से घसीटते नज़र आ रहे है. वीडियों गुरुवार को वायरल हुआ लेकिन बताया जा रहा है कि घटना उससे 4 -5 दिन पहले की है.

वीडियो में क्या है?
15 सेकेंड के इस वीडियो में कई लोग नज़र आ रहे है. अस्पताल के वार्ड में एक नर्स ने महिला के बाल पकड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि महिला एक मरीज़ है. जिसे अस्पताल का स्टाफ बड़ी बेरहमी से उसके बिस्तर पर ले जा रहा है. वीडियों में स्टाफ नर्स महिला को डाटती भी सुनाई दे रही है. इस वीडियों में नर्स के साथ कुछ और स्वस्थकर्मी भी नज़र आ रहे है उसमें से एक ने महिला का हाथ पकड़ा हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रही स्टाफ नर्स का नाम शशिलता है. वीडियो में हट, चल जैसी आवाजें भी सुनाई दे रही है. नर्स बीमार महिला को बेड तक ले जाने के बाद धक्का देती भी नज़र आ रही है.

वीडियो पर सीएमएस ने दी सफाई
वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है. सीएमएस डा. आरके सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने वीडियों के बारे में बताते हुए कहा कि महिला का परिवार उसे भरती करा के चला गया था. जिससे परेशान महिला वार्ड के बाहर जाकर बैठ गई थी और नर्स के कई बार बिस्तर पर लौटने के आग्रह के बाद भी वापस नहीं जा रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news