Aatishi PM Modi : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने नये आज प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की. दिल्ली सीएम और प्रधानमंत्री के मुलाकात की ये तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया एकस पर पोस्ट की है . आतिशी ने दिल्ली के सीएम का पद संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है.
Chief Minister of Delhi, @AtishiAAP called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/ZDXxMOhURx
— PMO India (@PMOIndia) October 14, 2024
Aatishi PM Modi: मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम के साथ सीएम की पहली मुलाकात
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से छूटकर आने के बाद दिल्ली में केजरीवाल की जगह पर किसी और को सीएम बनाने का फैसला लिया गया. आतिशी को 21सितंबर को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तनातनी शुरु हो गई.यहां तक कि दिल्ली सीएम के आवास से मुख्यमंत्री के सामान को बाहर तक करवा दिया गया. चर्चा थी कि ये आवास भाजपा के किसी बड़े नेता को दिये जाने की बात चल रही थी लेकिन दो दिन पहले दिल्ली निर्माण विभाग ने सीएम आतिशी के नाम पर सिविल लाइन के इस आवास को एलॉट कर दिया . दिल्ली में केंद्र और राज् सरकार के बीच संबंधो में खटास के बीच ये तस्वीर काफी अहम मानी जा रही है.
दिल्ली में पटाखों पर लगा प्रतिबंध
इस बीच दिल्ली में सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “अब तापमान तेजी से कम होगा और जैसे-जैसे तापमान कम होगा, वातावरण में निलंबित कण कम होते जाएंगे.हमारा एकमात्र हथियार प्रदूषण के स्रोतों को कम करना है.हम मौसम को नहीं बदल सकते लेकिन स्रोत को सीमित कर सकते हैं.आज से 1 जनवरी तक, हमने पटाखों के उत्पादन, भंडारण और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.”
हलांकि गोपाल राय ने फिलहाल दिल्ली में जीआरपू सिस्टम लागू करने से इंकार किया है. कहा पहले बाकी उपायों जैसे कृत्रिम वर्षा आदि करके देखेंगे, अगर नियंत्रण नहीं हुआ तो जीआरपी पर विचार करेंगे.
आपको बता दें कि हर साल दिवाली के पहले मौसम बदलने के साथ साथ दिल्ली मे दम घोंटू प्रदूषण का प्रकोप रहता है. एक तरफ तापमान में कमी और दूसरी तरफ धुंए के कारण दिल्ली में स्मॉग की स्थिति बन जाती है, इससे निबटने के लिए दिल्ली सरकार हर साल कदम उठाती है. दिवाली आने वाली है. ऐसे में लोग पटाखे खरीदने और जलाने के लिए जायेंगे लेकिन इससे पहले ही ही दिल्ली सरकार ने प्रदेश में पटाखों के उत्पादन, भंडारन औऱ बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है, ये प्रतिबंध आज यानी 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगा.