Friday, January 16, 2026

अजय देवगन की फिल्म Singham Again का Trailer Launch, 1 नवंबर को फिल्म होगी रीलीज

Singham Again Trailer Launch :  रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया है. अजय देवगन एक बार फिर से इस फिल्म में  पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं.सिंघम अगेन, सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो कि इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स के साथ मिलकर  बनाया है.

Singham Again में अजय देवगन के साथ मल्टी स्टार्स का जमावड़ा

दिवाली के मौके पर रीलीज होने जा रही इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान,दीपिका पादुकोन, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जबर्दस्त भूमिकाओं में नजर आ रहे है. करीना कपूर खान जहां सिंघम यानी अजय देवगन की पत्नी बनी दिखाई दे रही हैं, वहीं दीपिका पादुकोन पुलिस अफसर की भूमिका मे हैं. ट्रेलर देखने से ये पता चल रहा है कि ये कहानी सिंघम की पत्नी की किडनैपिंग से जुड़ी है जिसे बचाने के लिए सिंघम श्रीलंका तक जाते हैं. पूरी फिल्म सिंघम की पत्नी को बचाने का एक मिशन है. फिल्म के ट्रेलल से ये साफ नजर आ रहा है कि फिल्म में जबर्दस्त मारधार होगी.  मेकर्स 4 मिनट 58 सेकेंड का ट्रेलर लांच किया है जो कुल मिलाकर सांसे रोक देने वाला है. फिल्म का एक्शन और  बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है.

सिंघम अगेन 2011 में बनी सिंघम का तीसरा पार्ट   

सिंघम के जरिए 2011 में पहली बार रोहित शेट्टी ने एक दमदार पुलिस अफसर की थीम दर्शकों के सामने रखी थी. इसके बाद 2014 में रोहित शेट्टी ने अजय के साथ फिर से सिंघम रिटर्न्स पेश की, ये  जबर्रदस्त हिट रही थी. अबएक बार फिर से सिंघम अपने पूरे टशन में सिंघन अगेन के साथ लौट आये हैं. फिल्म की शूटिंग श्रीलंका और कश्मीर जैसे लोकेशन पर भी हुई है.

Latest news

Related news