Friday, November 28, 2025

हरियाणा चुनाव में मतदान से ठीक पहले बयान देकर विनेश ने चौंकाया, कहा –पीएम ने फोन किया था, मैंने बात नहीं की …..

- Advertisement -

Vinesh Phogat , नई दिल्ली :  जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने एक बयान देकर सभी को चौंका दिया है. एक चैनल को दिये इंटरव्यू में विनेश ने कहा कि जब ओलंपिक में उसे डिस्क्वालिफाई किया गया था तब उसे बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी उससे फोन पर बात करना चाहते थे. उनका डायरेक्ट फोन नहीं आया था बल्कि किसी अधिकारी ने बताया कि पीएम उनसे बात करना चाहते थे. विनेश ने कहा कि उसने बात करने के लिए हामी भर दी लेकिन उसे बताया गया कि पीएम मोदी जब बात करेंगे तो आपका कोई व्यक्ति आपके साथ नहीं होगा. आपके साथ दो लोग होंगे, उनमें से एक जो फोन पर बात करायेगा दूसरा वीडियो बनायेगा . विनेश फोगाट ने कहा कि मैंने वीडियो रिकार्ड करने की बात पर पीएम से बात करने से मना कर दिया.

Vinesh Phogat ने कहा था बीजेपी के किसी ने नहीं किया फोन 

दरअसल हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक में जब विनेश फोगाट  के मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया, तब ये बात बहुत चर्चा में थी कि देश के एक खिलाड़ी के इतने बड़े एचिवमेंट से चूक जाने के बाद भी बीजेपी और प्रधानमंत्री की तरफ से विनेश फोगाट से बात करने और उसके साथ सहानुभूति दिखाने के लिए कोई सामने नहीं आया. उस समय विनेश ने खुद भी कहा था कि सिल्वर मेडल जीतने के बाद और फिर फाइनल से पहले डिस्वालिफाई होने के बाद बीजेपी के किसी नेता का कोई फोन नहीं आया.

विनेश फोगाट पर भारी पड़ सकता है बयान ! 

अब विनेश फोगाट खुद इंटरव्यू में अपने बयान को झुठलाती नजर आई. विनेश फोगाट का कहना है कि प्रधानमंत्री उससे इसलिए बात नहीं करना चाहते थे कि उनकी सहानुभूति थी बल्कि इसलिए बात करना चाहते थे ताकि वो इसे रिकार्ड करके सोशल मीडिया पर दिखा सकें, इसलिए मैंने मना कर कर दिया.

अब विनेश फोगाट चाहे जो कहें लेकिन इंटरव्यू के दौरान दिये गये बयान ने उनको झूठा बना दिया है. विनेश फोगाट लगातार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रही है लेकिन इससे पहले उन्होंने खुद एक बार भी इस बात का खुलासा नहीं किया बल्कि लोगो के बीच जाकर सहानुभूति बटोरती नजर आई. अब जब दो दिन के बाद हरियाणा में मतदान होने जा रहा है तब ये खुलासा करके विनेश ने सभी को चौका दिया. जाहिर है बीजेपी इसे आसानी से जाने नहीं देगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news