Bombs explode in Bhagalpur: मंगलवार को बिहार के भागलपुर जिले में कई बम विस्फोटों में कम से कम सात बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.
यह घटना हबीबपुर के पास शाहजहाँ मैदान में दोपहर 12 बजे के आसपास हुई. घायल हुए सभी बच्चे 12 साल से कम उम्र के थे और खेल रहे थे.
Bombs explode in Bhagalpur, पुलिस ने की बम फटने की पुष्टी
घटना की पुष्टि करते हुए शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रामदास ने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, “कुल 7 बच्चे घायल हुए हैं और उनमें से तीन का भागलपुर के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है. फोरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”
उन्होंने कहा, “सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बम बच्चों के खेलने के दौरान उनके संपर्क में आने से फटे.”
एसपी रामदास ने बताया, “पुलिस टीम के अलावा खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वायड टीम को भी जांच कार्य में लगाया गया है.”
Bombs explode in Bhagalpur, घायल बच्चों के मुताबिक बम किसी ने फेंका
घायल बच्चे के अनुसार, वे जमीन पर खेल रहे थे, तभी किसी ने बम फेंका, जो तुरंत फट गया और दोनों घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल बच्चों की मां ने बताया कि विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी, जिसके बाद वे उस मैदान की ओर भागे, जहां बच्चे खेल रहे थे. मां ने बताया, “तेज आवाज सुनकर हम घर से बाहर निकले और बच्चों को घायल अवस्था में पाया, तभी हमें एहसास हुआ कि यह विस्फोट था.”
ये भी पढ़ें-Ram Rahim parole: 4 साल में 15वीं पैरोल, 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले होगा रिहा