Amit Shah Agniveer : Haryana Election 2024 के लिए बीजेपी का तूफानी चुनाव प्रचार जारी है. हरियाणा में प्रधानमंत्री की दो रैलियो के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के पहुंचे हैं.यहं एक दिन में अमित शाह तीन जगहों रेवाड़ी, मुलाना और लाडवा में रैली कर रहे हैं. पहुंचे . इससे पहले तुहाना में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कई बातें की जिसमें उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी शामिल था.
#WATCH | Haryana | Addressing a public rally in Tohana, Union Home Minister Amit Shah says, “About Agniveer, Rahul Baba is misguiding the youths. I am firm in what I say, and today I am saying that none of the Agniveer of Haryana will be left. Indian gov… pic.twitter.com/a8mCAUDQeZ
— Naren (@kotaknaren) September 23, 2024
Amit Shah Agniveer : हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशनवाली नौकरी
अमित शाह ने कहा कि हम अग्निवीर स्कीम के तहत हर अग्नीवीर को पेंशन वाली सरकारी नौकरी देंगे. भाषण के दौरान अमित शाह का निशाना कांग्रेस पार्टी पर रहा. शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सेना का सम्मान नहीं करती है . कांग्रेस सेनाध्यक्ष को गुंडा कहती है.
गृहमंत्री के निशाने पर कांग्रेस पार्टी
अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी , तब सरकार कट, कमीशन और करप्शन (CCC) से चलती थी. यहां ट्रिपल डी (DDD) य़ानी दलाल , डीलर और दामादों का राज चलता था. शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद यहां ना डीलर बचे हैं न ही दलाल और दामाद का तो सवाल ही नहीं है.
सेना प्रमुख को अपशब्द कहने वाली कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सेना का अपमान किया है। pic.twitter.com/kuIYes383U
— Amit Shah (@AmitShah) September 27, 2024
आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा
गृहमंत्री शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस का राज में हरियाणा के हथिनी से थानसेर तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे. राहुल गांधी अमेरिका जाकर देश से आरक्षण को हटाने की बात करते हैं. शाह ने कहा कि जबकि हमने आरक्षण में क्रीमी लेयर को बढ़ाया है.
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका जाकर अंग्रेजी में आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं.राहुल बाबा औऐप आरक्षण कैसे खत्म कर दोगे. सरकार हमारी है,और में कह देता हूं कि संसद में जतक बीजेपी का एक भी सांसद है आरक्षण रहेगा. कोई आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता .
अमित शाह का पूरा भाषण राहुल गांधी और कांग्रेस के आस पास रहा . उन्होने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि आज कल उन्हे किसी ने कह दिया है कि आप एमएसपी की बोलन से वोट मिल जायेगा त आजकल वो एमएसपी एमएसपी करते रहते हैं. जब अगर उनसे पूछो कि रबी और खरीफ कौन सी है तो क्या ये राहुल गाधी को मालूम है ?
अमित शाह ने कहा कि पूरे देशभर में कांग्रेस की जहां कहीं भी सरकारें हैं, वे MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें. हरियाणा में बीजेपी सरकार एमएसपी पर किसानों से 24 फसलें खरीद रही हैं. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा आकर कोई कांग्रेसी नेता ये बता दें कि देश में उनकी कौन सी सरकार है जो MSP पर किसानों से 24 फसल खरीद रही है?
अमित शाह ने रेवाड़ी की रैली में जम कर बोला
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में आपकी (कांग्रेस की ) सरकार है, यहां एमएसपी पर क्या क्या खरीदा जाता है ? इसका जवाब दें. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में 2 रुपये मावजे वाली सरकार चलती थी. यहा 2 -22 रुपये के चेक दिय जाते थे.