पटना
उत्तर प्रदेश में जोर आजमाइश के बाद अब सुहैलदेव पार्टी के नेता ओपी राजभर (OP RAJBHAR) बिहार की ओर बढ़ने की तैयारी में जुट गये है.Iगुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुहैलदेव पार्टी की सावधान महारैली में ओपी राजभर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) पर जमकर हमला बोला .
नीतीश कुमार जातीय जनगणना का वादा पूरा करें
पटना के गांधी मैदान की महारैली में ओपी राजभर (OP RAJBHAR) ने कहा कि नीतीश कुमार (NITISH KUMAR)ने खुद जातीय जनगणना का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नही कर रहे हैं. उन्हें कहना चाहता हूं कि अगर जातीय जनगणना नहीं कराई तो उनकी बखिया उधेड़ देंगे.राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के 20 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन वो भी नहीं हुआ है.
ओपी राजभर ने नीतीश कुमार के साथ साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (TEJASVI YADAV) को भी घेरा. JDU-RJD सरकार को कहा कि गरीबो का बिजली बिल माफ किया जाये. देश में उद्योगपति लोन लेकर भाग जाते हैं, उनका लोन माफ हो जाता है, लेकिन गरीब बिजली बिल ना दे तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है .
बिहार में पिछले 30 साल से लालू और नीतीश कुमार की सरकार रही है लेकिन बिहार में अभी तक कुछ भी नहीं बदला है.बिहार में राजभर,लोहार,सोनार,मंडल और पिछड़ों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए राजभर ने कहा कि –सुन लो तजस्वी नहीं तो गद्दी से उतार देंगें
2024 लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा में बिहार में भी लड़ैंगे चुनाव-ओपी राजभर
बिहार सीएम और डिप्टी सीएम को निशाने पर लेने के बाद राजभर ने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि इस समय उनकी पार्टी अपना 20वां जन्मदिन मना रही है. 20 सालों में यूपी बिहार के लोगों का बहुत प्यार मिला है. पार्टी जब 14 साल की हुई तो यूपी में चार सीटें जीती,जब 20 साल की हुई तो यूपी 6 विधायक बने. अब बिहार की बारी है. अब बिहार में विधायक और सांसद बनायेंगे.
बिहार की जनता से राजभर ने आह्वान किया कि एकजुट गरीब वंचित राजभर एक जुट होकर ताकत पैदा करें, आपके पास वोट की ताकत है.आप हमें 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोट दीजिये. रैली में आये लोगों से राजभर ने कहा कि हम लोग यहां राज सत्ता के लिए इकट्ठा हुए हैं. मुफ्त शिक्षा , मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था का नियम लागू होनी चाहिये.
आने वाले चुनाव के लिए खड़ी करेंगे अपनी सेना
गांधी मैदान में राजभर ने कहा कि ये महारैली तो एक झांकी मात्र है,एक समय आयेगा जब पूरा गांधी मैदान भर जायेगा.यहां सहैलदेव भारतीय समाज सेना के लोग भी हैं, इसलिए हमे लाइसेंस की जरुरत नहीं है.बिहार के हर जिले में डंडा लेकर अपनी सेना खड़ी करेंगे और एक लाख लोग डंडा लेकर इस गांधी मैदान में जमा होंगे.
राजभर ने अपनी रैली के अंत मे कहा कि गांधी मैदान में जितने लोग आये हैं वो अपना पैसा लगाकर आये हैं, किसी को कहीं और से बुलाया नहीं गया है और ना ही कोई उत्तर प्रदेश से आया है.
दरअसल ओपी राजभर उत्तर प्रदेश में 6 सीट जीतने के बाद अब बिहार में भी पैर जमाने की कोशिश मे हैं. इस कड़ी में गांधी मौदान में महारैली बुलाई गई थी.देखना होगा कि उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में अपनी जगह बनाने में राजभर कितने सफल होते हैं