Monday, December 23, 2024

तिरुपति लड्डू के बाद अब मथुरा के पेड़े पर उठा सवाल,मिलावटी पेड़े के बहाने योगी सरकार पर वार

Mathura Peda Prasad : तिरुपति मंदिर के मिलावटी लड्डू का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने मथुऱा में मिलने वाले पेड़ा प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. डिंपल यादव ने कहा कि मथुरा के पेड़ा प्रसाद  में भी मिलावटी खोया मिलने का मामले सामने आया  हैं. इसलिए मथुरा में मिलने वाले पेड़ा प्रसाद की गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिये.

प्रसाद के बहाने राजनेताओं के निशाने पर विरोधी  

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नाडयू के आरोप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी करोड़ों श्रद्धालुओ के निशाने पर हैैं. वैसे ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने मथुरा के पेड़े के बहाने योगी सरकार पर निशाना साधा है.देश के इन बड़े मंदिरों में रोजाना करोड़ों रुपये के मिष्ठान का प्रसाद के रुप में व्यापार होता है. इन मंदिरों की बड़ी कमाई का श्रोत ये प्रसाद है. अब इन मंदिरों के प्रसाद को लेकर जो आरोप लग रहे हैं, वो आरोप कोई आम लोग , भक्त, साधु संत नही बल्कि राजनीतिक लोग लगा रहे हैं,और करोड़ों लोगो की आस्था को ताक पर रखते हुए मनमाने तरीके से इसकी व्याख्या कर रहे हैं. सपा नेता डिंपल यादव ने भी  जो आरोप  लगाया है उसे लेकर भले ही कोई ठोस सबूत नहीं रखा है लेकिन आस्था और विश्वास लेकर मंदिर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के मन में शंकाए पैदा करने की कोशिश है. हालांकि डिंपल यादव ने आम तौर पर होने वाली मिलावट की बात की है और मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिये.

यूपी में अखिलेश-योगी की जुबानी जंग

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा के समापन पर करहल पहुंची डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत से परेशान हैं. उपचुनाव में भी हार हुई, जिससे उनकी भाषा बदल गई है.

डिंपल यादव ने कहा कि देश में संविधान के संरक्षण के लिए जो लड़ाई शुरू हुई है, वो आगे भी चलती रहेगी. पूरे उत्तर प्रदेश में युवा बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई चरम है लेकिन सरकार लगातार झूठ बोल रही है.डिंपल यादव ने आरोप गाया कि सरकार लाखों करोड़ के निवेश होने की बात बोलकर जनता को गुमराह कर रही है. यदि प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश आता तो क्या नई नई फैक्ट्रियां लगती दिखाई नहीं देती देती, रोजगार के साधन दिखाई देते.

योगी सरकार में चरम पर भ्रष्टाचार – डिंपल यादव

डिंपल यादव ने योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश आयेगा तो इंडस्ट्री लगेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे, लेकिन हलात ये है कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. स्वास्थ्य सेवाएं बुरे हाल में हैं. सड़कें खराब हैं और सरकार आंखें बंद किए हुए है. डिंपल यादव ने सीएम योगी के विवादित बयान पर लगातार उनकी भाषा बदल रही है.

डिंपल यादव ने करहल में पत्रकारों से बात करते हुए मैनपुरी में बीजेपी के नेताओं के आगमन पर कटाक्ष किया वहीं अयोध्या में भाजपा कैंडिडेटे की हुई हार पर भी बोली. डिंपल यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान ने ही भाजपाइयों को नकारा दिया.

ये भी पढ़े :- तिरुपति प्रसादम विवाद पर जगन मोहन ने लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी- नायडू पर लगाया आदतन झूठे होने का आरोप

भाजपा कर रही है दवाब की राजनीति

सपा सांसद ने मौजूदा सरकार पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सच बोलने पर पत्रकारों और सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे किये जा रहे हैं. यहां लोकतंत्र को खत्म करने की मानसिकता पर काम हो रहा.  ये लोग नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news