Tirupati Prasadam controversy : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में मिलावट और उसके बाद मचे कोहराम पर पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जगन मोहन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है- “चंद्रबाबू नायडू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं, अब वह इतना नीचे गिर गए हैं कि अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई है”
Tirupati Prasadam controversy :’चंद्रबाबू ने जुड़ी आस्था को पहुंचाई चोट’
तमिलनाडु के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की पवित्रता, प्रतिष्ठा और अखंडता को धूमिल करने के प्रयास का आरोप लगाया है. रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखा है कि चंद्रबाबू के बेशर्मी से झूठ फैलाने के कृत्य पर कड़ी से कड़ी फटकार लगाई जाए, इस मामले में सच को सामने लाया जाना जरूरी है.
प्रधानमंत्री इस मामले में करें हस्तक्षेप – जगन मोहन
पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए लिखा है कि सीएम नायडू ने करोड़ों हिंदू भक्तों के मन में जो संदेह पैदा किया है, उसे ऐसा करके दूर किया जाये. इससे तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की पवित्रता में लोगों का विश्वास बहाल होगा.
जगन मोहन ने घी को लेकर दी सफाई
जगन मोहन ने विवाद के बारे में कहा कि ये ध्यान रखना जरूरी है कि जिस घी में कथित रूप से मिलावट की बात कही गई थी, उसे पहले ही अस्वीकार कर दिया गया था. उस घी के कंटेनर्स को टीटीडी के परिसर में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं थी.जगन मोहन ने चंद्रबाबू नायडू पर दुर्भावना का आरोप लगाके हुए कहा कि उन्होंने जानबूझ कर दुर्भावना के तहत 18 सितंबर को पोलिटिकल पार्टी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू ने पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि पूर्ववर्ती सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर (तिरपति मंदिर) को भी नहीं छोड़ा और लड्डू बनाने के लिए पशुओं की चर्बी और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया.
जगन मोहन के खिलाफ सीएम नायडू ने कराई FIR
चंद्रबाबू नायडू ने मिलावट के आरोपों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और कुछ और लोगों के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस FIR में पूर्व मुख्यमंत्री समेत मंदिर परिसर के कुछ कार्यकर्ताओं पर मंदिर की पवित्रता को चोट पहुचाने की दुर्भावनापूर्ण कृत्य के साथ करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
चंद्रबाबी नायडू ने नई सरकार बनने के साथ ही टीटीडी के कार्यकारी अधिकारियो को तिरुपति तिरुमाला मंदिर को पूरी तरह से पवित्र करने का निर्देश दिया था. उन्होंने लड्डुओं की गुणवत्ता में में कमी को लेकर कई आपूर्तिकर्ताओं को काली सूची में डाला. नायडू ने बताया कि उन्होने बढिया घी के लिए नंदिनी की आपूर्ति फिर से शुरु करवाई.