Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए केंद्र सरकार से सरकारी आवास की मांग की हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी सकान की मांगा की है. राघव चढ्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बिना देरी सरकारी आवास मिलना चाहिये.
दिल्ली के मुख़्यमंत्री आवास पर Important Press Conference | LIVE https://t.co/ptsp0Jpzz0
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 20, 2024
Arvind Kejriwal को किस नियम के तहत मिल सकता है सरकारी मकान ?
आप नेता राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के लिए सरकार की तऱफ से दो साधन दिए जाते हैं, जिसमे पहले नंबर पर है पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय . इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को सरकारी आवास भी मिलता है ये नियम है.इस लिए आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास मिलना चाहिये .
सीएम बनने से पहले कौशांबी में रहते थे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का अपना मकान गाजियाबाद के कौशांबी में है. 2013 दिसंबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल कौशांबी के फ्लैट से सेंट्रल दिल्ली के तिलक लेन स्थिति सरकारी मकान में आये. फिर फरवरी 2015 में दोबारा सत्ता में आने के बाद उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहने के लिए पहुंचे.
मुख्यमंत्री के रुप में कल शपथ ले सकती है आतिशी
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी कल यानी 21 सितंबर को पद की शपथ ले सकती हैं .जेल से आने के बाद 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी सरकार में ही शिक्षा मंत्री रही आतिशी को विधायक दल ने नेता के रुप में चुना और मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सकसेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया , साथ ही आतिशी ने दिल्ली में नई मुख्यमंत्री के रुप में सरकार बनाने के लिए अपना दावा उपराज्यपाल के समक्ष पेश कर दिया. हालांकि आतिशी ने अपने दावे में शपथ ग्रण को लिए कोई तारीख नहीं मांगी थी लेकिन उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने उन्हें 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया था. उप राज्यपाल से तारीख मिल जाने के बाद अब कल यानी 21 सितंबर दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ ले सकती हैं.
अगले चुनाव तक मुझे करने हैं केवल दो काम – आतिशी
विधायक दल से नेता चुने जाने का बाद मनोनीत सीएम आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो केवल अगले चुनाव तक सीएम है. अगली बार जब चुनाव होंगे और बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी सत्ता में आयेगी तब अरविंद केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. तब तक उन्हें केवल दो काम करने हैं. पहल काम दिल्ली की जनता को बीजेपी के षडयंत्रों से बचाना वहीं दूसरा काम अरविंद केजरीवाल को एक बाऱ फिर से मुख्यमंत्री बनाना.