Thursday, December 19, 2024

100 days of Modi 3.0: कांग्रेस ने महंगाई, बेरोज़गारी से लेकर देश की सुरक्षा तक पर PM को घेरा, SEBI और अडानी समेत पूछे 5 सवाल

100 days of Modi 3.0: सोमवार को मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी की गलतियां गिनवाई. कांग्रेस ने जहां SEBI और अडानी पर चुप्पी को लेकर निशाना साधा वहीं मणिपुर के हालातों को पीएम की असली विफलता बताया.

100 days of Modi 3.0 पर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, “आज नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. ये 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और संस्थाओं पर बहुत भारी पड़े हैं. इन 100 दिनों में साबित हो गया कि नरेंद्र मोदी के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं है. मोदी सरकार के 100 दिन अस्थिरता, अनिर्णायकता और अपरिपक्वता का प्रतीक हैं. नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपने 100 दिन के प्लान का जिक्र किया करते थे, लेकिन आज उनके सामने विफलताओं का एक पुलिंदा खड़ा है. इस यू-टर्न सरकार ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. रेल ध्वस्त है, महिला असुरक्षित है, बेरोजगारी बढ़ रही है.

कांग्रेस ने एक-एक मुद्दे को उठा सरकार से सवाल पूछे और आकड़ों का सहारा लेकर सरकार पर हमला किया.

नरेंद्र मोदी की ‘यू-टर्न’ सरकार

लेटरल एंट्री , ब्रॉडकास्ट बिल , वक्फ बोर्ड बिल , इंडेक्सेशन , NPS से UPS नरेंद्र मोदी के 100 दिन यू-टर्न का प्रतीक हैं.

100 दिन में पटरी से उतरी भारतीय रेल

मोदी सरकार ने 100 दिनों में भारतीय रेल को बर्बाद कर दिया है. 100 दिन में 38 रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है.

ध्वस्त इंफ्रास्ट्रक्चर, भ्रष्टाचार की खुली पोल

नरेंद्र मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली और राजकोट के जिन एयरपोर्ट्स का उद्घाटन किया था, वे एक बारिश नहीं झेल पाए. इस देश का संसद टपक रहा था और बाल्टी में पानी भरा जा रहा था. • 18,000 करोड़ रुपए की लागत से बने अटल सेतु में दरारें आ गईं. गुजरात के सुदर्शन सेतु का उद्घाटन फ़रवरी 2024 में हुआ, उसमें दरारें आ गईं. छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति 8 महीने में ही खंडित हो गई. आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में पानी टपक रहा था. इन सारी घटनाओं की जवाबदेही कौन तय करेगा?

100 दिनों में आतंकी हमले

जम्मू कश्मीर में पिछले 100 दिन में 26 आतंकी हमले हुए , 21जवान शहीद हो गए , 29 जवान घायल हुए , 15 नागरिकों की मौत हुई , 47 नागरिक घायल हुए लेकिन, प्रधानमंत्री के मुंह से इन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि का एक शब्द नहीं निकला। इन 26 आतंकी हमलों की जवाबदेही किसकी है?

महिला सुरक्षा में नरेंद्र मोदी FAIL

100 दिन में महिलाओं के साथ 104 जघन्य अपराध हुए हैं, जिसमें 157 पीड़िताएं हैं. BJP शासित राज्यों में महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से बलात्कार होता है, लेकिन नरेंद्र मोदी इसपर एक शब्द नहीं बोलते…

मोदी सरकार – पेपर लीक सरकार

100 दिनों में NEET परीक्षा में धांधली, पेपर लीक , UGC NET पेपर लीक, परीक्षा रद्द , JOINT CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित , NCET पेपर लीक इन सारे पेपर लीक मामलों में BJP के लोग ही आरोपी पाए जाते हैं. ये आपका रिपोर्ट कार्ड है.

मोदी सरकार में गिरता रूपया, बढ़ती महंगाई

अर्थव्यवस्था जो रूपया 2014 में 58 प्रति डॉलर पर था, आपने उसे 84 प्रति डॉलर पर पहुंचा दिया… विदेशी निवेश लगातार गिर रहा है, विदेशी निवेशकों को आपकी योजनाओं पर कोई विश्वास नहीं है, बेरोजगारी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं….

SEBI और अडानी

नरेंद्र मोदी कभी भी SEBI और अडानी पर अपना मुंह नहीं खोल सकते. इस देश की मार्केट रेगुलेटर पर गंभीर आरोप लगे हैं, इस मंच से उनके Conflict of Interest का पर्दाफाश किया गया है. लेकिन, नरेंद्र मोदी उन्हें पद से नहीं हटा रहे. अगर हटा दिया तो उनके भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुलती जाएंगी. वहीं, अडानी के ऊपर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं, लेकिन मोदी उन्हें गले लगाकर घूमते हैं. नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे ही अडानी को धंधा दिलाने के लिए किए जाते हैं.

चीन के अतिक्रमण पर खामोश मोदी

लद्दाख के लोग आक्रोशित हैं, सड़कों पर उतर गए हैं. वहां के चरवाहों का कहना है- चीन के अतिक्रमण के कारण, हम वहां नहीं जा पाते, जहां तक पहले जाया करते थे. 21 कोर कमांडर लेवल की बैठक में चीन बार-बार कहता है कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं- ‘कोई घुसा नहीं है.’

मोदी सरकार की असली विफलता मणिपुर

16 महीनों से मणिपुर जल रहा है. वहां हिंसा फिर से भड़क उठी है, जिसमें ड्रोन, रॉकेट और RPG का इस्तेमाल हो रहा है. पिछले 2 हफ़्ते में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां तक कि ⁠सुरक्षा बलों पर भी हमला हो रहा है. उनके हथियार छीनने की कोशिश की जा रही है. ⁠लेकिन आज तक नरेंद्र मोदी को मणिपुर जाने का वक्त नहीं मिला.

नरेंद्र मोदी सरकार से कांग्रेस के 5 सवाल

कांग्रेस ने एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी से 5 सवाल भी पूछे हैं.
1-क्या आपके पास अगले 5 साल का कोई विजन है?
2-आप पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने के लिए क्या कर रहे हैं?
3-अर्थव्यवस्था, महंगाई, महिला सुरक्षा और आर्थिक असमानता को लेकर आपकी क्या योजना है?
4-SEBI और अडानी पर आप कब बोलेंगे?
5-जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कब तक किया जाएगा?

ये भी पढ़ें-दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना से मांगा मुलाकात के लिए समय,17 सितंबर को दे सकते हैं पद से इस्तीफा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news