Saturday, January 11, 2025

हड़ताली डॉक्टरों से मिलने पहुंची सीएम ममता ,कहा आपका दुख मेरा दुख है..काम पर लौट आईये

Mamata Banerjee : कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में चल रहे डाक्टरों की हड़ताल को खत्म कराना अब पश्चिम बंगाल सरकार के लिए चुनौती बन गया है. आरजी कार अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रे’प और  ह’त्या के बाद इंसाफ की मांग कर रहे डाक्टर्स पिछले 36 दिनों से हड़ताल पर डटें हैं. इस बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी डॉक्टर्स अपनी मांगों पर अड़े हैं और हड़ताल जारी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी हड़ताली डाक्टरों से मिलने पहुंची

लगातार 36 दिनों से चल रहे हड़ताल के कारण आरजी कार अस्पताल समेत तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है.पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बाताया था कि इलाज के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है. पिछले सप्ताह तक 23 मरीजों की जान जा चुकी है. ऐसे में अब तक हड़ताली डाक्टरों से सीधे बात तक करने से कतरा रही ममता बैनर्जी शनिवार को हड़ताली डाक्टरों से मिलने और उन्हे मनाने  खुद प्रदर्शनस्थल पर पहुंच गई.

हमारी सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से कहा कि हमारी सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. सीएम ममता ने कहा कि मैं सीबीआई से भी अनुरोध करती हूं कि वो इस मामले में तीन महीने के अंदर जांच पूरी करें और पीडितों तो न्याय दिलायें.
सीएम ने कहा कि मैं इसलिए आपसे मिलने आई हूं क्योंकि मुझे आप सब की चिंता है. पद की मुझे चिंता नहीं है. सीएम ममता बिना किसी को कुछ बताये ही आज  अचानक डॉक्टरों से मिलने प्रदर्शनस्थल पर पहुंची थी.

आपका दर्द मेरा दर्द है – ममता बैनर्जी, सीएम

डॉक्टरो के पास पहुंची CM ने कहा कि आपका दर्द मेरा दर्द है. मैं भी आपके साथ हूं. न्याय के लिए प्रदर्शन करना आपका हक है. मैं यहां आपका दर्द साझा करने के लिए आई हूं. आपकी सुरक्षा की मुझे चिंता है. मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं. आपको भरोसा दिलाती हूं कि इस (लेडी डॉक्टर की जघन्य हत्या) मामले में जो भी दोषी है, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

आप बारिश में भीग रहे हैं, मैं सो नही पा रही हूं…

सीएम ममता ने कहा कि आप यहां बारिश में भीग कर प्रदर्शन कर रहे है, ये देखकर मैं सो नहीं पा रही हूं. मैं भी एक छात्र नेता रही हूं,आपके विरोध को सलाम करती हूं.  सीएम ने कहा कि आप सोते हैं तो हम जागते हैं, मेरी पोस्ट नहीं आपकी पोस्ट बड़ी है .अगर आप प्रदर्शन करत्म करना चाहते हैं तो मै अपने अधिकारियों से बात करुंगी और आपकी मांगों को पूरा करने के लिए अध्ययन करुंगी.

दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिले थे हड़ताली डॉक्टर

सीएम ममता बनर्जी ने दो दिन पहले ही हड़ताली डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की थी. नबान्न में बैठक बुलाई गई थी, लेकिन डॉक्टर्स बातचीत के लिए नहीं आये. ड़ॉक्टरों ने मीटिंग की लाइव स्ट्रिमिंग की मांगrg  की थी, जिसे माना नहीं गया था. मिटिंग रुम में सीएम ने दो घंटे तक इंतजार किया , फिर डॉक्टरों को संदेशा भेज दिया कि अगर आपको मेरी सरकार पर भरोसा नहीं है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.

मामला कोर्ट में है इस लिए लाइव स्ट्रिमिंग संभव नहीं – सीएम 

ममता बैनर्जी ने डॉक्टरों की लाइव स्ट्रिमिंग की मांग पर कहा कि मामला अभी कोर्ट में है. इसलिए बैठक के लाइव स्ट्रिमिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती है. हमने इस बैठक के वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की थी, अगर आप चाहते को इस वीडियो को सुप्रीम कोर्ट को दिखा सकते थे. सीएम ने कहा कि डॉक्टर्स मानने के लिए तैयार नहीं है, तो मैं बंगाल की जनता से माफी मांगती हूं , मैं हड़ताली डॉक्टरों के काम पर वापस नहीं ला पाई. सीएम ने कहा कि मुझे पद का मोह नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news