AAP-Congress Alliance: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच बात बनती नज़र नहीं आ रही है. आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने ऐसा बयान दिया है जिससे ऐसा लगता है कि दोनों पार्टिया चुनाव अलग-अलग ही लड़ेंगी. पाठक ने दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत को लेकर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, “जो भी आप को कम आंकेगा, उसे भविष्य में पछताना पड़ेगा.”
AAP-Congress Alliance नहीं चाहती कांग्रेस की हरियाणा इकाई
आप और कांग्रेस नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर मंगलवार से ही बातचीत चल रही है, लेकिन कई दौर की चर्चा के बाद भी कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है. आप जहां गठबंधन के लिए तैयार है, वहीं हरियाणा स्थित कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने आप के साथ इस तरह के गठबंधन पर आपत्ति जताई है.
जो हमें कम आंकेगा, उसे भविष्य में पछताना पड़ेगा-आप
दिल्ली में आप मुख्यालय में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हरियाणा चुनाव को लेकर पूछा गया तो पाठक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
पाठक ने कहा, “हम सभी सीटों और सभी जगहों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जो हमें कम आंकेगा, उसे भविष्य में पछताना पड़ेगा. आप कार्यकर्ताओं और नेतृत्व की ओर से मैं कह सकता हूं कि हम (चुनाव लड़ने के लिए) पूरी तरह तैयार हैं. हम पार्टी के ‘गो’ (आदेश) का इंतजार कर रहे हैं. हरी झंडी मिलते ही हम (उम्मीदवारों की) सभी घोषणाएं कर देंगे.”
कांग्रेस ने पाठक के बयान पर कुछ भी कहने से इनकार किया
हलांकि हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने आप नेता की इस टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया. पाठक की टिप्पणी आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा शुक्रवार को यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि पार्टी कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए “हर संभव प्रयास” किए जा रहे हैं. दोनों पक्षों के नेताओं ने मंगलवार को खुलासा किया कि कांग्रेस और आप ने आगामी हरियाणा चुनावों में अंतिम समय में गठबंधन के लिए गहन बातचीत शुरू कर दी है. आप के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी 10 सीटें चाहती है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक सात सीटों की पेशकश की है. दोनों दलों के लोगों के अनुसार, कांग्रेस और आप नेताओं के बीच अब तक सीट बंटवारे पर कई दौर की चर्चा हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ही छोड़ वापस लौटा स्टारलाइन यान