पटना
आम तो आम खास लोगों को भी साइबर ठग नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबाहानी का है . सुबाहानी के बैंक एकाउंट से ठगों ने साइबर डिवाइस के माध्यम से 90 हजार रुपये अकाउंट से निकाल लिये.
मुख्य सचिव सुबाहानी ने मामला साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाया. चूंकि मामला राज्य के प्रशासनिक अमले से जुड़े बड़े अधिकारी का होने के कारण जांच एजेंसियां एलर्ट हुआ हुई और तेजी से जांच की गई . खास बात ये रही कि केवल 2 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. हालांकि पुलिस ने अभी अपराधियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुलिस सूत्रों का दावा है कि कोई बड़ा बड़ा जालसाज हाथ लगा है.
इन दिनों देश भर में साइबर क्राइम करने वालों ने अपना जाल फैला रखा है.रोज तरह तरह के फोन कॉल के जरिये लोगों को लुभावने ऑफर्स देकर ये लोग लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं.आजकल बैंक भी अपने ग्राहकों को आगाह करता है कि कोई भी अनजाने फोन कॉल ना उठायें और अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें. इसके बावजूज आजकल हाइटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ये ठग लोग मैसेज के जरिये भी लोगों के साथ ठगी कर लेते हैं.
आम तौर पर ठगी के शिकार लोग अक्सर अपनी शिकायत लेकर पुलिस से पास पहुंचते हैं और पुलिस ज्यादातर मामलों में ठगों तक पहुंच नहीं पाती है लेकिन पुलिस अगर चाहे तो कुछ घंटों मे ही मामले को सुलझा सकती है . ये मुख्य सचिव के साथ हुई ठगी के मामले में देखा गया. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण मात्र दो घंटे मे पुलिस ने ठगों के धर लिया .

