Amanatullah Khan arrested: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी ने उनके घर पर छापेमारी की और उनसे छह घंटे तक पूछताछ की.
सोमवार सुबह अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला स्थित उनके घर पहुंचे हैं.
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED अधिकारियों ने हिरासत में लिया।
ED आज सुबह उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/ze9JK7WFXS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
Amanatullah Khan arrested: सच हुआ Amanatullah Khan का दावा
सोमवार सुबह 7 बजे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. पोस्ट किए गए वीडियो में विधायक की बीमार सास नज़र आ रही हैं. आपको बता दें, आप विधायक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में जांच के घेरे में हैं.
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है… मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी… मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा… 2016 से यह मुकदमा चल रहा है जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है… मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं…”
ये भी पढ़ें-Vijay Sinha on Tejaswi Yadav: NDA के कार्यकाल में जो काम शुरू हुआ उसी को वे(राजद) गिनवा रहे हैं…