Thursday, December 19, 2024

राहुल गांधी के जातिगत जनगणना को एनडीए दलों से भी मिला समर्थन, चिराग के बाद अब इन्होंने उठाई मांग…

Caste Census : जातिगत जनगणना को लेकर अब एनडीए घटक दलों के बीच भी फाड़ होता नजर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जाति जनगणना की मांग का एनडीए में रहने के बावजूद, पहले ही चिराग पासवान समर्थन कर चुके हैं, वहीं अब जेडीयू भी केंद्र में इस मामले को लेकर खुलकर बोलती नजर आ रही है.

Caste Census पर OBC कल्याण के लिए बनी संसदीय समिति की बैठक में जेडीयू ने रखी बात

हाल ही में OBC कल्याण के लिए बनी संसदीय समिति की बैठक में INDIA गठबंधन के साथ साथ NDA में शामिल साथियों ने जातिगत जनगणना को लेकर अपनी मांगों को सामने रखा.JDU ने क्रीमी लेयर को बढ़ाने की रखी मांग रखी.सूत्रों के अनुसार OBC कल्याण के लिए बनी संसदीय समिति की बैठक में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने खास तौर से जातिगत जनगणना कराने की मांग की और OBC वर्ग में क्रीमी लेयर की सीमा को वर्तमान 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रु करने की बात कही. JDU की तरफ से कहा गया कि मौजूदा समय में क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपया, OBC वर्ग के लिए पर्याप्त नहीं है, इसे बढ़ाने की जरुरत है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें.

INDIA गठबंधन ने जोर शोर से उठाई जातीय जनगणना की मांग

OBC कल्याण समिति की बैठक के दौरान INDIA गठबंधन के दलों ने जातिगत जनगणना की जरुरत पर बल दिया. INDA BLOCK  ने समिति के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वो अपनी तरफ से एक सिफारिशी पत्र गृह मंत्रालय को भेजें. पत्र में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराने की मांग की जाए. इस बैठक में OBC वर्ग के लिए आरक्षित खाली पड़े पदों को भरने और आरक्षण लागू करने की भी मांग की गई. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में OBC की खाली सीटों को जल्दी से जल्दी भरने और टेंप्रोरी पदों (Adhoc posts) पर भी आरक्षण लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी गई.

एनडीए में शामिल चिराग पासवान भी कर चुके हैं मांग

इंडिया ब्लाक की इस मांग को तब औऱ ज्यादा मजबूती मिल गई जब बिहार से आने वाले नेता और हाल ही में एनडीए में शामिल चिराग पासवान ने भी जातीय जणगणना को लेकर हो रही मांग का समर्थन किया.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में जाति जनगणना की मांग के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी जातीय जणगणना की मांग कर चुके है.

जातीय जनगणना और आरक्षण,क्रीमीलेयर जैसे मुद्दे OBC कल्याण के लिए बनी संसदीय समिति की बैठक में रखी गईं. ये मांगे OBC वर्ग के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

अब इन मांगों पर संसदीय समिति की बैठक के बाद क्या फैसले होते हैं, सब की नजर टिकी हुई है. बता दें कि बिहार में हुई जातीय जनगणना का श्रेय एनडीए में शामिल नीतीश कुमार लेते हैं. NDA में सहयोगी दल एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी जातिगत जनगणना की मांग कर चुके हैं.

चिराग पासवान ने क्या कहा था …

चिराग पासवान ने जाति आधारित जनगणना के समर्थन करते हुए कहा था कि “मेरी पार्टी ने हमेशा जाति जनगणना के समर्थन में अपनी स्थिति स्पष्ट रखी है. हम चाहते हैं कि जाति जनगणना हो. क्योंकि कई बार राज्य की सरकारें और केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं बनाती हैं जो जातियों को ध्यान में रखकर बनती हैं. ये योजनाएं पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य के साथ बनाई जाती हैं. ऐसे में सरकार के पास उस जाति की जनसंख्या के बारे में सही जानकारी होनी चाहिये ताकि उस जाति को मुख्यधारा से जोड़ने या संबंधित योजना के तहत धन का वितरण सही अनपात में किया जा सके. इस संबंध में ये आंकड़े कम से कम सरकार के पास होने चाहिए”

जातीय जनगणना को लेकर एक-एक कर एनडीए के सहयोगी इस मुद्दे पर एनडीए से अलग अपनी अपनी राजनीतिक जमीन के मुताबिक मांगे कर रही है. ऐसे में अब जतीय जनगणना बीजेपी के लिए गले की फांस बनती नजर आ रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news