Vande Bharat : उत्तर प्रदेश को शनिवार को एक और मध्यम दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस वंदे भारत मिल जाएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ और मेरठ को जोड़ने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे.
राज्य रानी एक्सप्रेस के रूट पर चलेगी Vande Bharat
यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद और बरेली के रास्ते दोनों शहरों को जोड़ेगी और राज्य रानी एक्सप्रेस के रूट पर चलेगी.
चेयर कार कोच वाली इस ट्रेन में जनरल चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ तक का सफर 7 घंटा 10 मिनट में पूरा करेगी. नाम न बताने की शर्त पर एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद डिवीजन से होकर गुजरेगी और मेरठ और लखनऊ के बीच इसके संचालन की अनुमति मिल गई है. मेरठ के उद्यमी लंबे समय से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसका किराया 1 सितंबर को घोषित होने की संभावना है.
1,800 से 2,000 के बीच किराया होने की संभावना
वैसे तो मेरठ-लखनऊ रूट पर अभी तक वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन के किराए का एलान नहीं किया गया है. लेकिन ऐसी संभावना है कि एसी का किराया 1,800 रुपए से 2000 रुपए रहेगा. फिलहाल नौचंदी एक्सप्रेस में एसी फ्सर्ट क्लास का लखनऊ तक किराया 1745 रुपए के करीब है, जबकि 1,100 रुपए में आप राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी सेकेंड क्लास का टिकट ले लखनऊ पहुंच सकते हैं.
इसी साल मार्च में 3 नई वंदे भारत यूपी को मिली थी
इसी साल 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेंन को हरि झंड़ी दिखाई थी. इसमें से 3 ट्रेन यूपी को मिली थी. यूपी ने लिए पटना-लखनऊ, लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी वंदे भारत का तोहफा दिया था.
इसके साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार भी प्रदान किया गया था
ये भी पढ़ें-Haryana Assembly Election: चुनाव प्रचार वीडियो में बच्चे का इस्तेमाल करने पर हरियाणा…