Thursday, March 13, 2025

Haryana Assembly elections: दलित वोटों पर दुष्यंत चौटाला की नज़र, किया आज़ाद समाज पार्टी से गठबंधन, जेजेपी लड़ेगी 70 सीटें

Haryana Assembly elections: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन में जेजेपी 70 तो आज़ाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले दुष्यंत चौटाला एलान कर चुकें है कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) आगे भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

हम मिलकर हरियाणा में एक मजबूत विकल्प बनेंगे-चंद्रशेखर आज़ाद

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा, “भीम आर्मी के कार्यकर्ता पिछले 7-8 वर्षों से हरियाणा में काम कर रहे हैं… हमने अपनी पार्टी के सबसे मेहनती लोगों को उम्मीदवार बनाया है जिनकी जमीन पर अच्छी पकड़ है और व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं… मुझे विश्वास है कि आजाद समाज पार्टी-जेजेपी के साथ जो हमारा गठबंधन हुआ है हम मिलकर हरियाणा में एक मजबूत विकल्प बनेंगे… 20 सीटें ऐसी हैं जहां हमारी अच्छी पकड़ है और हम अच्छी तरह से लड़ सकते हैं… इससे पहले हम बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी में चुनाव लड़ चुके हैं… लोगों ने हमारे सभी संघर्षों के लिए अपने वोटों से हमें आशीर्वाद देना शुरू कर दिया है…”

Haryana Assembly elections: दलित वोटों पर है दुष्यंत चौटाला की नज़र

ऐसा माना जा रहा है कि जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में दलित और किसान वोट शेयर पर नजर रखते हुए यह गठबंधन किया है. 36 वर्षीय दोनों नेताओं ने मंगलवार को कहा कि चौधरी देवीलाल और कांशीराम के विचारों को एक साथ लाने के लिए यह गठबंधन किया गया है. दोनों ने कहा, “इस गठबंधन के साथ हम हरियाणा को आगे ले जाएंगे.”

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha election result: 12 सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद, एनडीए ने राज्यसभा में छू लिया बहुमत का आकड़ा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news