Liquor policy case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2021-22 के लिए अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ा दी है.
न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया .
कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर चौथे पूरक आरोपपत्र पर भी अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस चौथे आरोपपत्र में सीबीआई ने केजरीवाल और पांच अन्य को आरोपी बनाया गया है. मामले की सुनवाई 3 सितंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-Champai Soren joining BJP: इतिहास गवाह है कि JMM छोड़कर जाने वालों को वह सम्मान नहीं मिला…