J&K elections: बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, राज्य में बीजेपी अकेले लड़ रही है चुनाव

0
164
BJP Meeting Delhi
BJP Meeting Delhi

J&K elections: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
इनमें प्रथम चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 तथा तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार शामिल हैं.

J&K elections: किसको कहा से मिला टिकट

बीजेपी ने राजपोरा से अर्शीद भट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से एडवोकेट सैयद वजाहत, किश्तवाड़ से शगुन परिहार और डोडा से गजय सिंह राणा को मैदान में उतारा है.
पार्टी ने रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, रामगढ़ (एससी) से डॉ. देविंदर कुमार मनियाल और अखनूर से मोहन लाल भगत को उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए रविवार शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

2014 में बीजेपी ने जीती थी 25 सीटें

2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में, जब जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य था, भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं. पार्टी कांग्रेस से चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है.
जम्मू-कश्मीर चुनावों में, भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और कश्मीर घाटी की उन विधानसभा सीटों पर मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी, जहां पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.

90 सीटों वाली है जम्मू कश्मीर की विधानसभा

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 74 सामान्य, नौ अनुसूचित जनजाति और सात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें पुरुषों और महिलाओं का प्रतिशत बराबर है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुनाव तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें-Noida Police: यूपी में कार चला रहे हैं, तो हेलमेट पहनना न भूलें,…