Monday, January 26, 2026

उत्तराखण्ड निवास का तय अवधि पर निर्माण नहीं होने पर प्रमुख सचिव ने जताई नाराजगी

Uttarakhand Niwas , देहरादून : प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने रविवार को दिल्ली में निर्माणाधीन “उत्तराखण्ड निवास” के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने “उत्तराखण्ड निवास” निर्माण कार्यों का मुआइना करते हुये कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य मे हो रही देरी को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी. उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्यों को तेज गति से समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये.

Uttarakhand Niwas का औचक निरीक्षण

सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास में विभिन्न कक्षो का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता राकेश चंद तिवारी, उत्तराखण्ड सदन के विशेष कार्याधिकारी  रंजन मिश्रा तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Latest news

Related news