Janmashtami:उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विभाग की एक समीक्षा बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशालाओं में गौ पूजन, गौशालाओं के स्वावलंबन, आर्थिक उत्थान और गायों की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए.
Janmashtami पर गौशालाओं में गौ पूजन के निर्देश
डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने 26-27 अगस्त को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खासकर प्रत्येक गौशाला में गायों की पूजा करने के निर्देश दिए हैं.
आत्मनिर्भर गौशालाए बनाने पर दिया जोर
धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन दी जाए तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गोबर से लकड़ी बनाने के कार्य में लगाया जाए, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
गौशालाओं के रख-रेखाओं को लेकर भी दिए निर्देश
उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं में रहने वाली सभी गायों के कानों में टैग लगाए जाएं. साथ ही उन्हें बारिश से बचाया जाए, सभी गौशालाओं में पर्याप्त रोशनी, हरा चारा, भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि मृत गायों का सम्मानपूर्वक निस्तारण किया जाए. साथ ही गौशालाओं में अच्छी नस्ल की गायों को संरक्षित करने तथा गोबर से जैविक उत्पाद बनाने के प्रयास किए जाएं.
गौशालाओं के केयरटेकर का मानदेय बढ़ाने की भी दिए निर्देश
उन्होंने गौशालाओं में गायों की देखभाल के लिए कार्यरत केयरटेकर का मानदेय बढ़ाने के भी निर्देश दिए. बैठक के प्रारंभ में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने पशुपालन विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी दी.