MP house collapses: मध्य प्रदेश में इंदौर के पास महू के चोरल गांव में एक निर्माणाधीन फार्महाउस की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर काम खत्म कर निर्माणाधीन फार्महाउस में ही सो जाया करते थे.
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत गिरने से 5 लोगों की मृत्यु हो गई।
इंदौर ग्रामीण के DCP उमाकांत चौधरी ने बताया, “…एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत अभी डाली गई थी जो गिर गई है। छत के नीचे सो रहे 5 लोगों जिसमें ठेकेदार भी शामिल है उन्हें रेस्क्यू किया गया है और… pic.twitter.com/FxNN8LfCjH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
MP house collapses: गुरुवार रात को हुआ हादसा
घटना गुरुवार देर रात की है, लेकिन ग्रामीण शुक्रवार सुबह ही मौके पर पहुंचे. जब उन्हें मजदूरों का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
इंदौर (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक हितिका वत्सल ने बताया, “पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि मजदूर मलबे में दबे हुए थे. तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. करीब तीन घंटे तक चले बचाव अभियान के दौरान पांच मजदूरों के शव बरामद किए गए.”
बिना किसी बाहरी सहारे के लोहे के खंभे पर छत का स्लैब डालने का आरोप
एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि काम खत्म करने के बाद मजदूर निर्माणाधीन इमारत के अंदर ही सो जाते थे. गुरुवार को वे रात के खाने के बाद उसी जगह पर सोने चले गए. आरोप है कि फार्महाउस के मालिक कन्हैया लाल और भरत डेमला ने कथित तौर पर बिना किसी बाहरी सहारे के लोहे के खंभे पर छत का स्लैब रख दिया था.
फिलहाल, पुलिस अधिकारी का कहना है कि मालिक फरार हैं और हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.