कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफी टेस्ट Polygraph Test कराने की अनुमति मिल गई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस टेस्ट को कब किया जाएगा, इसका फैसला जल्द ही लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, जब नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में मिला था। ट्रेनी डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या की गई थी।
संजय राय का होगा Polygraph Test
अपराध में संलिप्तता के संदेह में संजय राय, जो एक नागरिक स्वयंसेवक है, को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को जांच कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने 14 अगस्त से इस मामले की जांच शुरू की थी।
अब, पॉलीग्राफी टेस्ट से इस जघन्य अपराध से जुड़े तथ्यों को और स्पष्ट करने की कोशिश की जाएगी। मामले की जांच में सीबीआई का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।