Jharkhand Champai Soren :रांची : विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी के लिए झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. झारखंड में बड़े राजनीतिक उठापटक के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र चंपई सोरेन कल यानी सोमवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
Jharkhand Champai Soren ने पार्टी छोड़ने के दिये संकेत
चंपई सोरेन ने इसके संकेत दे दिये हैं. सोरेन ने कल ही खुद के सभी मीडिया प्लेटफॉर्म से जेएमएम को हटा दिया है. इसके बाद आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें ‘खुद को अपनामित’ करने की बात कही है. पोस्ट में चंपई सोरेन ने अन्य विकल्पों की भी बात कही है. चंपई सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा है कैसे उन्हें पार्टी ने अपमानित किया गया और किसके कहने पर उनका अपमान हुआ .
“तीन दिन से संभाल रहा था आंसू”
चंपई सोरने ने अपने X पोस्ट में लिखा कि मैं अपने आंसू संभाल रहा था.पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था. मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. इस बीच, कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता. इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया.’
‘मेरे पास तीन विकल्प‘– चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा है, “कहने को तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था. बैठक के दौरान मुझसे इस्तीफा मांगा गया. मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्मसम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था.” चंपई सोरने ने लिखा है – “मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला- राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा- अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा- इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना. उस दिन से लेकर आज तक और आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं”
चंपई सोरेन का एक्स पर लिखा पोस्ट पढ़िये ….
जोहार साथियों,
आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।
अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 18, 2024
जीतन राम मांझी ने कहा NDA में स्वागत है
चंपई सोरेन के सोशल माीडिया पोस्ट के बाद बिहार में HAM पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने भी सोशल माीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें चंपई सोरेन का NDA में स्वागत किया है. जीतन राम मांझी ने लिखा है
“चंपाई दा आप टाईगर थें,टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगें। NDA परिवार में आपका स्वागत है। जोहार टाईगर… ”
चंपाई दा आप टाईगर थें,टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगें।
NDA परिवार में आपका स्वागत है।
जोहार टाईगर…@ChampaiSoren— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 18, 2024