Omar Abdullah On J&K Elections, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा अपना जो सबसे पहला काम करेगी वो होगा- धारा 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव पारित करना.उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा छीनने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में प्रस्ताव पारित किया जायेगा.
#NDTVExclusive | Omar Abdullah On What Should Be J&K Assembly’s 1st Move After Polls https://t.co/xD1R7uDx90@OmarAbdullah @nazir_masoodi pic.twitter.com/mol4uXJDeR
— NDTV (@ndtv) August 17, 2024
Omar Abdullah On J&K Elections : चुनाव के ऐलान के बाद उमर ने दिया बयान
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 17 अगस्त यानी शुक्रवार को ही तारीखों की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों मे चुनाव होंगे. पहला चरण 18 सितंबर , दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी. जम्मू कश्मीर में दस साल के बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. घाटी में पिछली बार विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे. वहीं 19 दिसंबर 2018 से धारा 370 हटने के बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.
उमर अब्दुल्ला ने चुनाव में भाग नहीं लेने की कही थी बात
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनावों की घोषणा के बाद ऐलान किया था कि जब तक जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता है तब तक वो चुनावों से दूर रहेंगे. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता और उमर अब्दुल्ला के पिता फारुक अदुल्ला चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे.