Lucknow Airport पर कार्गो टर्मिनल पर रेडियो एक्टिव मटिरियल के लीक होन से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां कैंसर की रेडियो एक्टिव दावा कार्गो में लीक हो गई.जानकारी सामने आते ही सुरक्षा कारणों से अलार्म बजाया गया. एलार्म बजते ही पूरे एयरपोर्ट एरिया में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में NDRF, SDRF को जानकारी दी गई. पूरे एरिया को खाली कराया गया. अब पूरी सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. जो लोग उस दवाई की जद मे आये थे, उन्हे अलग करके रोक लिया गया है.दरअसल रेडियोएक्टिव विकरण दिखाई नहीं देती है,लेकिन मानव शरीर के लिए बेहद खतरनाक होती है.
Lucknow Airport के टर्मिनल 3 पर जांच के दौरान मिला पदार्थ
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक फ्लाइट लखनऊ से गुवाहाटी के लिए रवाना हो रही थी. एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री(3) पर स्कैनिंग के दौरान मशीन ने सिक्योरिटी बीप किया. कैंसर की दवा लकड़ी के बॉक्स में पैक थीं. इस दवा में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल होता है. बताया जा रहा है कि इस दवा से रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक हो गया. मशीन के बीप के बाद अलार्म बजते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट हो गई . एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर गई. सुरक्षा के लिए करीब 1.5 किलमीटर को एरिया को खाली कराया गया. यात्रियों को उस जगह से हटाकर स्पेस खाली करवाया गया ह.