Thursday, December 12, 2024

Cm Yogi Ayodhya : लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार आयोध्या पहुंचे सीएम योगी,मिल्कीपुर में उपचुनाव की तैयारियों का लैंगे जायजा

Cm Yogi Ayodhya : उत्तर प्रदेश मे सीएम योगी आदित्यनाथ आज 2 दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद आज सीएम योगी एक बार फिर से अयोध्या पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या विद्यापीछठ में श्री राम दरबार का अनावरण  किया.

Cm Yogi Ayodhya  :  सीएम योगी का आयोध्या में 2 दिन का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

शनिवार 10 अगस्त  

शाम – 4:00 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे सीएम योगी
शाम  4:10 बजे अयोध्या के श्रीहनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन
-शाम 4:30 अयोध्या मंदिर में श्री रामलला के दर्शन और पूजन
शाम 5:15 बजे कानून व्यवस्था व विकास कार्यों के लिए आयुक्त सभागार में  समीक्षा बैठक
शाम 6.50 बजे पर पार्टी पदाधिकारी के साथ सर्किट हाउस में करेंगे मुलाकात
शाम 7:30 से 8:00 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
शाम  8:30 से 9:00 बजे तक संतों के साथ सरयू अतिथि गृह करेंगे मुलाकात सरयू अतिथि गृह में ही  सीएम करेंगे रात्रि विश्राम.

बुधवार 11 अगस्त
-सुबह 10:00 बजे सरयू तट पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पुष्पांजलि करेंगे सीएम
सुबह 10.30 पर दिगंबर अखाड़ा में स्वामी परमहंस की मूर्ति अनावरण
सुबह 11.25 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड से अंबेडकरनगर के लिए होंगे रवाना

अयोध्या के विद्यापीठ में सीएम योगी ने लोगो ंके संबेधित करत हुए एक कि ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया…

अयोध्या के मिल्कीपुर में होना है उपचुनाव  

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर में विधानसभा के लिए उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए सभी राजनीति दल अपनी अपनी तैयारिया कर रहे है. बीजेपी केलिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा थामा है. सीएम योगी आज मिल्कीपुर में श्रीराम दरबार आनावरण करेंगे, साथ ही यहां श्रीराम की एक मूर्ति  की भी स्थापना करने वाले हैं . यहां राम मंदिर में मूर्ति की स्थापना के बाद सीएम योगी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

रामदरबार के अनावरण के बाद सीएम योगी यहां होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे. सीएम योगी अयोध्या  में स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का भी अनावरण करेंगे.  अयोध्या के इस कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आज महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचे.

मिल्कीपुर में सीएम के स्वागत मे जुटे भारी संख्या में लोग  

बरसात का मौसम होने के बादजूद मिल्कीपुर में होने वाली जनसभा के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. लोग दूर दूर से चल कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे हैं.बारिश ओर कीचड़  कारण सड़का बुरा हाल है, औऱ प्रशासन की सख्ती के  कारण गाडियो की पार्किंग भी काफी  दूर बनाया गया  है. परेशानियो के बावजूद लोग सीएम योगी की सभा के लिए दूर दूर से चलकर आ रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news