बेगूसराय : पूर्व आई पी एस अधिकारी, बेगूसराय Begusarai के लाल रामदीरी निवासी शहीद अजय कुमार सिंह की स्मृति में बिशनपुर चतुर्भुज स्थान से गुप्ता लखमिनियाँ बांध तक के पथ का नामकरण अमर शहीद अजय जी के नाम पर नगर निगम द्वारा समारोह पूर्वक रखा गया।
Begusarai में शहीद की पत्नी ने किया शिलापट्ट का अनावरण
इस अवसर पर शहीद अजय कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ (आईपीएस अधिकारी) एडीजी, उत्तर प्रदेश ने शिलापट का अनावरण किया. स्व अजय कुमार सिंह के पिता श्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, उनके पुत्र हर्षित जी, सहित नगर निगम की महापौर श्रीमती पिंकी देवी, माननीय विधायक राजकुमार सिंह, रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार, समाजसेवी राजू जी, सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, फंडामेंटल कोचिंग के निदेशक अरुण कुमार सिंह स्थानीय वार्ड पार्षद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
लाल मणि फाउंडेशन द्वारा शहीद अजय सिंह के नाम पर पांच बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा
इस कार्यक्रम के दौरान शहीद आईपीएस अजय कुमार सिंह के दोस्त राजेश कुमार ने अपने प्रिय शहीद मित्र की याद में गरीब परिवार के पांच बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की. लालमणि फाउंडेशन की तरफ से बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार ने कहा कि 5 गरीब बच्चों की सातवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई का पूरा खर्च लालमणि फाउंडेशन उठाएगा.

IG आगरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस का लिया सहारा
इसी जिले के लाल, हरदिल अजीज वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर श्री दीपक कुमार (आईजी, आगरा, उत्तर प्रदेश ) ने आगरा से ही अपने मोबाइल से नगर निगम के महापौर श्रीमती पिंकी देवी एवं संजय कुमार जी के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अमर शहीद अजय कुमार सिंह की स्मृति में पथ का नामकरण कर, बेगूसराय नगर निगम ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है, हम इसके लिए हृदय से मेयर साहिबा को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। वीर अमर शहीद अजय कुमार सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
Begusarai नगर निगम को सबने सराहा
अमर शहीद अजय कुमार सिंह की धर्मपत्नी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बेगूसराय नगर निगम के प्रति तथा विशेष कर पूर्व महापौर संजय कुमार जी और महापौर श्रीमती पिंकी देवी के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपना उदगार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक नेता रणधीर कुमार तथा स्वागत भाषण पूर्व महापौर श्री संजय कुमार जी ने किया। शक्ति वाटिका रतनपुर के प्रांगण में लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि शहीद अजय कुमार सिंह के प्रति लोगों के दिलों में आज भी कितना सम्मान है।मोटर साइकिल पर युवाओं का जुलूस देखने योग्य था जो होटल केडीएम से चतुर्भुज पोखर तक अतिथियों के साथ पायलटिंग करते हुए आया।