Paris Olympics Mens Hockey Semifinal : पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही पुरुष हॉकी टीम का गोल्ड मेडल पाने का सपना सेमिफाईनल मुकाबले में टूट गया. पुरुष हॉकी टीम इंडिया को जर्मनी के हाथों दूसरे सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. 44 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में जगह नहीं बना पाई. भारत हॉकी टीम ने इससे पहले आखिरी बार 1980 के ओलंपिक में फाइनल मैच खेला था और स्वर्ण पदक हासिल किया था. अब सेमिफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के लिए भारत का मुकाबला स्पेन से साथ होगा.
The most moving bit of TV commentary in a long long time.
Sunil Taneja during the Penalty shoot-out of the Ind vs GBR. He started crying. Amazing amazing emotions! pic.twitter.com/bUYXAAQBUf
— Gabbar (@GabbbarSingh) August 6, 2024
Paris Olympics Mens Hockey Semifinal में भारत-जर्मनी के बीच हुआ शानदार मुकाबला
मंगलवार को हुए दूसरे सेमिफइनल में भी भारत ने जोरदार मुकाबला किया. मैच शुरु होने के दूसरे औऱ तीसरे मिनट में ही भारत को पेनल्टी कॉनर मिला, लेकिन दोनो ही बार टीम इंडिया इसे गोल में नहीं बदल पाई. चौथे मिनट में जर्मनी को गोल करने का मौका मिला लेकिन चौकन्ने गोली श्रीजेश ने गजब की पूर्ति दिखाते हुए गोल बचा लिया. 7वें मिनट में भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. इसे भारत ने नहीं गंवाया औऱ कप्तान हरमनप्रीत ने इसे गोल मे बदलकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई. 8वें मिनट में भारत को फिर से गोल करने का मौका मिला लेकिन भारत चूक गया.
दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने बढ़त बनाई
पहले क्वाटर में भारत ने बढ़त बनाये रखी लेकिन दूसरे क्वाटर में जर्मनी को मौका मिला और 18वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला.जर्मनी के गोंजालो ने बिना अवसर गंवाये गोल दाग दिया और मुकाबला 1-1 से बराबरी पर आ गया. दोनो टीमों ने एक दूसरे पर दवाब बना कर रखा.27वें मिनट पर जर्मनी को फिर से पेनल्टी स्ट्रोक मिला. जर्मनी के क्रिस्टोफर रूर ने मैच का दूसरा गोल दागा और जर्मनी को 2-1 से बढ़त मिल गई.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने फिर किया गोल
तीसरे क्वार्टर के शुरुआत होते ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, यहां भारत गोल नहीं कर पाया क्योंकि जर्मन गोलकीपर ने शानदार तरीके से बचाव करते हुए गोल को रोक लिया. 36वें मिनट में भारत के सुखजीत सिंह ने मैच में वापसी करते हुए पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और गोल दाग दिया. इसके साथ ही भारत और जर्मनी 2-2 से बराबरी पर खड़ा हो गया.
आखिरी क्वाटर में मिले पेनल्टी कॉर्नर ने दिलाई जीत
मैच के आखिरी कुछ मिनट सांसे रोक देने वाला था. 46वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत ने गोल लाइन पर बचाव करके गोल रोक लिया. मैच के 51वें मिनट में जर्मनी को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यहां भी गोली श्रीजेश ने शानदार तरीके से बचाव किया औऱ गोल बचा लिया लेकिन 3 मिनट बाद ही एक बार फिर से 54वें मिनट पर जर्मनी के मार्को ने फील्ड गोल करके मैच में 3-2 की बढ़त के साथ मैच में वापसी कर ली और सेमिफाइनल का मुकाबला 3-2 से जीत लिया.