All party meeting on Bangladesh: मंगलवार को सरकार ने बांग्लादेश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी. जयशंकर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “आज संसद में आयोजित सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. दिए गए सर्वसम्मत समर्थन और समझ की सराहना करता हूँ.”
Briefed an All-Party meeting in Parliament today about the ongoing developments in Bangladesh.
Appreciate the unanimous support and understanding that was extended. pic.twitter.com/tiitk5M5zn
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2024
बांग्लादेशी सेना के संपर्क में सरकार
विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर ने हिंसा प्रभावित देश की स्थिति और इस स्थिति के संभावित सुरक्षा, आर्थिक और कूटनीतिक नतीजों से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में सभी दलों के नेताओं को जानकारी दी.
सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री ने अपदस्थ नेता का समर्थन करने के लिए बांग्लादेश में नई सरकार के साथ मतभेदों को सीमित करने की केंद्र की रणनीति पर भी चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री ने सांसदों से कहा, ” सही समय पर उचित कार्रवाई करेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बांग्लादेशी सेना के संपर्क में है, जो शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद अंतरिम सरकार बनाने के लिए तैयार कर रही है.
All party meeting on Bangladesh: राहुल गांधी थे बैठक में मौजूद
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा विपक्षी नेताओं में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी, लेफ्ट पार्टियों के साथ ही बाकी पार्टी के नेता भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-Varanasi houses collapse: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे, 1 की मौत, 8 को बचाया गया