Friday, July 4, 2025

UP में सीएम योगी फेलोशिप केलिए 100 शोधार्थी चुने गये,सीएम ने नियुक्ति पत्र बांटा

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सीएम योगी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए 100 अभ्यर्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति प्रमाण पत्र बांटा. प्रमाण पत्र वितरण के बाद सीएम योगी ने अपने स्पीच में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

75 जनपदों पर विकास है प्राथमिकता

सीएम योगी ने कहा कि 30 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 58 हजार ग्राम पंचायत में 75 जनपद हैं.विकास का क्षेत्र में सौ विकासखंड पीछे छूट गए थे.उन सौ विकास खंडों को तकनीक के माध्यम से विकसित करना है. उत्तर प्रदेश में 8 जनपदों को विकास के लिए नीति आयोग से सहयोग की जरूरत है.सभी जनपदों में हमारी प्रशासनिक टीम ने अच्छा काम किया. कुल 826 विकासखंड में से 100 विकासखंड ऐसे हैं जो विकास के क्षेत्र में पीछे छूट गए हैं.उन खंडो को विकसित करने के लिए नियोजन विभाग के अंतर्गत नव नियुक्ति अभ्यर्थी काम करेंगे.सीडीयो को नोडल अधिकारी बनाया गया है .

इसके अंतर्गत ब्लॉक में हर विजिट का ब्यौरा अपलोड करना होगा. 75 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री फेलोशिप के शोधार्थी 100 आकांक्षात्मक क्षेत्रों में काम करेंगे .देश के 112 आकांक्षात्मक जनपदों में 8 उत्तर प्रदेश में है..इन जनपदों के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. देश के टॉप टेन में 5 जनपद यूपी के आये हैं. .टॉप 20 में यूपी के आठों आकांक्षात्मक जनपद आये .अब 826 ब्लॉकों में से 100 आकांक्षात्मक ब्लॉक चुने गए .इन्ही में 100 शोधार्थियों को कार्य करना है .जो विकासखंड विकास में छूट गए हैं उनमें ये प्रशिक्षार्थी उनकी उन्नति का कार्य करेंगे.

प्रधानमंत्री द्वारा 600 आकांक्षात्मक  जनपदों के लिए लक्ष्य तय किये गए थे,जिनमें उत्तरप्रदेश के 8 जनपद शामिल थे. इनके लिए हमने नीति आयोग के साथ मिलकर कार्य शुरू किए हैं..अधिकारियों मंत्रिमंडल के साथ हमने बैठक की,उनके साथ समीक्षा की

सीम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज सीएम फेलोशिप के अच्छे परिणाम आये. देश के अंदर जिन दस जनपदो ने अच्छा काम किया,उनमें टॉप 5 उत्तरप्रदेश के थे और टॉप 20 में उत्तरप्रदेश के सभी 8 जनपद आ गए.पैसे की कमी नही है,कमी संयोजन की है. साथ मिलकर काम करने से परिणाम आते हैं.हमने नियोजन विभाग में डैशबोर्ड का गठन किया .26 हजार आवेदन आये, जगह सिर्फ 100 की थी,लेकिन इतने ज्यादा आवेदन आये.आप 100 फेलो के लिए ये शोध का अवसर है. प्राचीन समय में ग्रामीण व्यवस्था में आत्मनिर्भरता ही एक आधार थी.हम अपने कार्यो का डॉक्यूमेंटशन नहीं कर पाते थे,डाटा कलेक्शन नही कर पाते थे,यही हमारी कमी थी.हमने मंत्री समूह बनाए हैं. हमने स्वयं 25 जनपद लिए है,25 जनपद केशव मौर्य और 25 जिले बृजेश पाठक को दिए है.बृजेश पाठक ने एक रिपोर्ट भी बनाई और हमको बताया कि इन जिलों में ये कार्यक्रम किए है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news