J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर में भाजपा आमलोगों से राय लेकर बनाये बनायेगी घोषणापत्र, समिति का किया गठन

0
267
J&K Assembly Election
J&K Assembly Election

J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने कमर कसनी शुरु कर दी है. जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रभारी जी किशन रेड्डी ने पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में व्यापक जनसंपर्क की जरुरत पर बल दिया. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन कर दिया गया है.

J&K Assembly Election घोषणापत्र समिति का नेतृत्व करेंगे डॉ.निर्मल सिंह

जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी ने बैठक के दौरान कहा कि भाजपा अपने नीतियों के निर्माण में आम लोगों की भागीदारी में विश्वास करती है. इसलिए बीजेपी जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र तैयार करेगी, वो  यहां के लोगों की इच्छाओं के अनुरुप होगा. जो यहां के लोगों की भावना होगी, भाजपा का घोषणापत्र उसके मुताबिक ही बनेगा.

समाज के सभी वर्गों से मिलकर तैयार करेंगें घोषणापत्र

जी किशन रेड्डी ने रविवार को हुई बैठक में कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र तैयार होगा , वो सभी मिलकर कर तैयार करेंगे. पार्टी कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने की. बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

बैठक के दौरान जी किशन रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, खास कर घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति लोगों के साथ जनसंपर्क करे. व्यापक जनसंपर्क के बाद ही महत्वपूर्ण बिंदुओं को घोषणा पत्र में स्थान दिया जाये. घोषणा पत्र में खास बिंदुओं को शामिल करने के लिए समिति समाज के हर वर्ग के साथ संपर्क करे .

बीजेपी महिलाओं, युवाओं और विस्थापितों से करेगी संपर्क

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पार्टी  ने लोगों तक पहुंचने और व्यापक रुप से उनसे मुलाकात करने के लिए पूरे क्षेत्र को सात इलाकों में बांटा है. ये इलाके हैं- जम्मू, डोडा-रामबन-किश्तवाड़, राजौरी-पुंछ , उधमपुर-रियासी, सांबा-कठुआ और कश्मीर.

चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए चुनाव समिति समाज के भीतर पहुचने के लिए जिलास्तर पर टीमें गठित करेंगे. ये प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. बीजेपी सबका साथ सबका विकास के मिशन के साथ लक्ष्य को साधन के लिए रोडमैप तैयार करेगी.

रविंद्र रैना ने कहा कि बीजेपी जनसंपर्क के दौरान महिलाओं, युवाओं, किसानों, अर्थशास्त्रियों, शरणार्थियों, विस्थापितों, एससी- एसटी, ओबीसी, पहाड़ी जैसे अलग अलग समुदायों से आने वाले वर्ग के लोगों से संपर्क करेगी .